अपडेटेड 25 October 2024 at 10:31 IST
बेशर्म रिजवान! हैरी ब्रूक की कुटाई भूल गया पाकिस्तान, बोल दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर उड़ी धज्जियां
PAK vs ENG: अभी इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में पाकिस्तान टीम ने थोड़ी बढ़त बनाई ही थी कि मोहम्मद रिजवान ने अंग्रेज खिलाड़ियों के मजे लेने शुरु कर दिए।
- खेल समाचार
- 2 min read

PAK vs ENG Test: पाकिस्तान क्रिकेट की हालत किसी से छुपी नहीं है, लेकिन पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 जीत हासिल कर सीरीज में बरारबरी कर ली है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के 6 खिलाड़ियों को 118 रनों के अंदर पवेलियन रवाना करवा दिया।
लेकिन वो कहते हैं ना अधजल गगरी झलकत जाए। यानी आधा भरा घड़ा पूरे रास्ते छलकते जाता है। कुछ ऐसा ही हाल पाक टीम का भी है। अभी इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में पाकिस्तान टीम ने थोड़ी बढ़त बनाई ही थी कि मोहम्मद रिजवान ने अंग्रेज खिलाड़ियों के मजे लेने शुरु कर दिए।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बैजबॉल क्रिकेट का जनक माना जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने धमाकेदार तिहरा शतक जड़ा था। मुल्तान की पिच पर हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का कूट-कूट कर बुरा हाल कर दिया था। लेकिन अब लगता है पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपनी कुटाई भूल गए हैं।
मोहम्मद रिजवान ने हैरी ब्रूक पर कमेंट पास किया
इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर में मोहम्मद रिजवान ने हैरी ब्रूक पर कमेंट करते हुए कहा- नो मोर बैजबॉल (अब और बैजबॉल नहीं)। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला गया था। उस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 823 रन ठोक दिए थे। हैरी ब्रूक के बल्ले से 322 गेंदों पर 317 रनों की पारी निकली थी। जो रूट ने 262 रन बनाए थे। दोनों के बीच 454 रनों की साझेदारी हुई थी। ब्रूक टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
Advertisement
कैसा रहा रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन का हाल?
रावलपिंडी टेस्ट में लो बाउंस की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी खेल नहीं पा रहे हैं। इंग्लैंड की टीम ने रावलपिंडी टेस्ट में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद भी वे अपनी पहली पारी में 267 रनों तक पहुंचने में सफल रहे। पाकिस्तान ने पहले दिन स्टंप तक 3 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। अब्दुल्लाह शफीक के साथ ही सईम आयूब और कामरान गुलाम आउट हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- 'इसे हिंदी आती है मुझे क्या पता', सुंदर को पंत ने गजब फंसाया, फिर बचने के लिए दिया ये जवाब- VIDEO | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 10:31 IST