अपडेटेड 22 November 2024 at 17:06 IST

Pant के ऐसी जगह लगी गेंद, देख कोहली-राणा की नहीं रुकी हंसी; वसीम अकरम बोले- सब हंसते क्यों हैं?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत के ऐसी जगह गेंद लग गई, जिसे देखकर कोहली और हर्षित राणा हंसने लगे।

Follow : Google News Icon  
Rishabh Pant, Virat Kohli and Harshit Rana
पंत के लगी गेंद तो क्यों हंसने लगे कोहली और राणा? | Image: Star Sports

AUS v IND: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पर्थ (Perth) में BGT का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर पूरी तरह शिकंजा कस लिया है। घातक गेंदबाजी के दम पर भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 67 रन पर 7 विकेट गिरा दिए हैं। 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और हर्षित राणा (Harshit Rana) की फास्ट बॉलिंग तिकड़ी के सामने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी फ्लॉप दिखी है। वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया है, लेकिन एक बार फिर ऋषभ पंत टीम के संकटमोचक बने हैं।

पर्थ की इस उछाल वाली पिच पर जहां एक-एक कर भारत के विकेट गिर रहे थे, उस समय पंत (Pant) एक छोर पर टिके रहे और अपने अतरंगी अंदाज में रन बनाते रहे। पंत (Pant) ने कई खतरनाक गेंदों का सामना किया, लेकिन इस दौरान पंत के ऐसी जगह गेंद लग गई, जिसे देखकर डगआउट में बैठे विराट कोहली और हर्षित राणा (Harshit Rana) अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 

प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद

Advertisement

पर्थ की उछाल वाली पिच पर तेज गेंदबाजों के दबदबे की बात कही जा रही थी और ऐसा ही हुआ। लंबी-ऊंची कदकाठी के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), पैट कमिंस (Pat Cummins) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने आग उगली गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों से तीखे सवाल पूछे। इसी दौरान एक गेंद पंत के प्राइवेट पार्ट पर आकर लग गई। ये देखकर कोहली (Kohli) और हर्षित राणा (Harshit Rana) हंसने लगे। स्क्रीन पर कोहली (Kohli) और राणा (Rana) के हंसते हुए चेहरे दिखाई दिए। कॉमेंट्री बॉक्स में भी इसी बात की चर्चा होने लगी। 

वसीम अकरम ने कही मजेदार बात

Advertisement

उस समय कॉमेंट्री बॉक्स में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम और जतिन सप्रू मौजूद थे। पंत के गेंद लगने के बाद जब कोहली और हर्षित राणा हंसने लगे तो वसीम अकरम ने रवि शास्त्री से पूछा कि जब भी किसी खिलाड़ी को यहां गेंद लगती है तो सब हंसने क्यों लगते हैं। इस पर रवि शास्त्री ने भी मजेदार जवाब दिया और अपना किस्सा सुनाया। रवि शास्त्री ने बताया कि एक बार वेस्टइंडीज दौरे पर उस समय के खतरनाक तेज गेंदबाज रहे कोर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh) की गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर लगी थी और उन्हें देखकर सब हंसने लगे थे। 

ये भी पढ़ें- BGT 2024: हरभजन वाले तीखे तेवर में दिखे सिराज, लाबुशेन ने बॉल रोकी तो भिड़ गए; VIDEO वायरल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 22 November 2024 at 17:06 IST