अपडेटेड 22 November 2024 at 16:35 IST

BGT 2024: हरभजन वाले तीखे तेवर में दिखे सिराज, लाबुशेन ने बॉल रोकी तो भिड़ गए; VIDEO वायरल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन बवाल देखने को मिला है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन से बहस हुई है।

Follow : Google News Icon  
ind v aus mohammad siraj clash with australian player marnus labuschagne in perth test
लाबुशेन से भिड़े सिराज | Image: X

AUS v IND: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ( Border Gavaskar Trophy ) का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते पूरी भारतीय टीम महज 150 रन पर ऑलआउट हो गई। 

बल्लेबाजी में धराशाई होने के बाद भारतीय टीम ने गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया पर पलटवार किया है। भारतीय गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी का बुरा हाल कर दिया है। कप्तान जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) ने तेज गेंदबाजों को लीड करते हुए घातक गेंदबाजी की है, जिसकी बदौलत पहले दिन के खेल तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 67 रन पर 7 विकेट चटका दिए हैं। 

ये तो रही खेल की बात, लेकिन सीरीज के पहले ही मैच के पहले ही दिन गहमागहमी भी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) खिलाड़ी ने उकसाया तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जैसे तीखे तेवर दिखाए और बीच मैदान कंगारू खिलाड़ी से भिड़ गए। हम यहां हरभजन (Harbhajan) का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका भी एक बार दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्र्यू साइमंड्स के साथ पंगा हुआ था। सिराज वाले वाक्या का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

लाबुशेन ने गेंद रोकी तो सिराज को आया गुस्सा

Advertisement

दरअसल हुआ ये सिराज (Siraj) की गेंद पर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने डिफेंस किया था। गेंद क्रीज के ही पास गिर गई, जिसे पकड़ने के लिए सिराज तेजी से दौड़े, मगर लाबुशेन (Labuschagne) ने बल्ले के साथ गेंद को रोका। इस पर सिराज (Siraj) गुस्सा हो गए। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस भी हुई। फिर कोहली (Kohli) और बाकी खिलाड़ियों ने आकर मामले को शांत कराया, लेकिन सिराज लाबुशेन से बदला लेकर माने।

सिराज (Siraj) ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का विकेट चटकाया। 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज (Siraj) ने लाबुशेन को LBW आउट कर बाहर का रास्ता दिखाया। इससे पहले लाबुशेन को एक जीवनदान मिला था। बुमराह की गेंद पर कोहली ने स्लिप पर लाबुशेन का आसान सा कैच छोड़ दिया था। बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) अब DSP बन चुके हैं तो उनमें अब स्वाभाविक तौर पर खाकी वर्दी वाला रौब दिखता है। सिराज ने पहले दिन के खेल तक 9 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में जहां लादेन जैसे खतरनाक आतंकी ने बनाया अड्डा, PCB वहां ले गया चैंपियंस ट्रॉफी; बवाल तय

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 22 November 2024 at 16:25 IST