अपडेटेड 27 November 2024 at 18:52 IST
12 छक्के, 7 चौके...28 गेंदों में शतक, IPL Auction के Unsold खिलाड़ी ने तोड़ा Pant का वर्ल्ड रिकॉर्ड
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे एक भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से खलबली मचाई है। उसने ऑक्शन सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL Mega Auction: भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) के लिए IPL 2025 मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) शानदार रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से रिलीज किए जाने के बाद मेगा ऑक्शन में आए पंत (Pant) के लिए ऐतिहासिक बोली लगना तय था, क्योंकि उनके जैसे काबिल खिलाड़ी की हर फ्रेंचाइजी को तलाश थी। पंत में लीडरशिप क्वालिटी भी है।
सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में 24 और 25 नवंबर को दिन तक हुए IPL मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के पहले दिन शुरुआत में ही पंत (Pant) का नाम आया। फिर क्या था फ्रेंचाइजियों में पंत (Pant) को खरीदने की होड़ शुरू हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पंत के लिए बहुत उत्साहित दिखीं। यहां तक कि पंत की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस रेस में भाग लिया, लेकिन लखनऊ की 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ बोली के आगे सबने घुटने टेक दिए और पंत लखनऊ के हो गए।
खैर आपको बता दें कि हम पंत (Pant) का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि IPL मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में अनसोल्ड रहे एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ने पंत (Pant) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
पंत का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा
Advertisement
दरअसल हम बात कर रहे हैं गुजरात के उर्विल पटेल (Urvil Patel) की, जिन्होंने मौजूदा 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) टूर्नामेंट में बल्ले के साथ ऐसा कोहराम मचाया है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
26 साल के उर्विल (Urvil) ने आज बुधवार को इंदौर में खेले गए मैच त्रिपुरा के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा है और वो T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज उर्विल (Urvil) ने 12 छक्कों और 7 चौकों के दम पर 28 गेंदों में शतक जड़ा है, जबकि पंत (Pant) ने 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में ही 32 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। बता दें कि उर्विल (Urvil) पंत (Pant) की ही तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
Advertisement
BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी इस शानदार प्रदर्शन के लिए उर्विल की तारीफ की है। जय शाह (Jay Shah) ने उर्विल (Urvil) को उज्जवल भविष्ट की शुभकामना दी है।
IPL मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
आपको जानकर हैरानी होगी इतने प्रतिभाशाली और विस्फोटक बल्लेबाज को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। 26 साल के उर्विल (Urvil) ने अपना बेस प्राइज महज 30 लाख रुपए रखा था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन अब उर्विल (Urvil) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) जैसे बड़े भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में तूफानी शतक लगाकर IPL फ्रेंचाइजियों को कड़ा संदेश दिया है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 November 2024 at 18:45 IST