अपडेटेड 26 June 2025 at 14:34 IST
Truck Driver Son Harvansh Pangalia hits Century In England: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में हुए टेस्ट में स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पंत की ये पारी क्रिकेट जगत में हमेशा के लिए अमर हो गई। इस बीच भारतीय फैंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है।
ऋषभ पंत के बाद एक और युवा भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ने अंग्रेजों की जमकर धुनाई की है। हम बात कर रहे हैं 18 वर्षीय खिलाड़ी हरवंश सिंह पंगालिया की, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़कर सनसनी मचा दी। उससे भी खुशी की बात ये है कि हरवंश के पिता ट्रक ड्राइवर हैं, लेकिन अब बेटा क्रिकेट की दुनिया में उनका नाम रोशन कर रहा है।
टीम इंडिया के साथ-साथ भारत की अंडर-19 टीम भी इस समय इंग्लैंड में है। 27 जून से U-19 टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस टीम में आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे भी शामिल हैं, लेकिन फिलहाल बात करेंगे हरवंश पंगालिया की, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में तूफानी बैटिंग कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
18 वर्षीय हरवंश पंगालिया के पिता कनाडा में ट्रक चलाते हैं। उन्होंने बेटे को भी साथ रहने को कहा था लेकिन हरवंश का सपना भारत के लिए खेलना है और वो उस सफर में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ वॉर्म अप मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद हरवंश पंगालिया ने मोर्चा संभाला और 52 गेंदों पर 153 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर भारत अंडर-19 टीम ने 50 ओवर में 442 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने ये मुकाबला आसानी से जीत लिया।
इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले हरवंश पंगालिया के पिता ने बेटे से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी बताई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और मेरा बड़ा भाई क्रिकेट के दीवाने थे। हम शौक के लिए खेलते थे। राजकोट भी हमारे शहर से 200 किलोमीटर दूर है। 2012 में ही सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने हमारे शहर में एक एकेडमी खोली। मैंने हरवंश को छह साल की उम्र में इसमें शामिल किया। वो युवराज सिंह की वजह से बाएं हाथ का बल्लेबाज बना। वो युवराज का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उसने युवी का शिखर नहीं देखा है, लेकिन वो स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह छक्के लगाने वाले वीडियो का दीवाना था।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 14:34 IST