Published 09:39 IST, October 2nd 2024
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम में हड़कंप, अचानक बदल दिया कप्तान, किसी मिली जिम्मेदारी?
New Zealand Captain: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम का कप्तान बदल दिया है। टिम साउदी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। टिम साउदी ने कप्तानी के पद से हटने का फैसला किया है। भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट शृंखला से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी ओपनर टॉम लेथम को नया कप्तान नियुक्त किया है । भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से देखें तो न्यूजीलैंड के लिए ये सीरीज जीतना काफी अहम है। हालांकि, उनका हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने मंगलवार को कानपुर में हुए टेस्ट में बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।
न्यूजीलैंड ने बदला कप्तान
जब से केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, तब से टीम के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। टिम साउदी के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें घर पर 2-0 से पीटा और अब श्रीलंका के खिलाफ उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बतौर तेज गेंदबाज भले ही साउदी ने टीम के लिए अहम योगदान रहा है, लेकिन कप्तान के तौर पर उनका करियर सही नहीं रहा। यही वजह है कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान बदलने का फैसला किया है।
टिम साउदी ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए टिम साउदी ने कहा कि दिसंबर 2022 से 14 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का नेतृत्व करना एक पूर्ण सम्मान था, जिसके परिणामस्वरूप छह जीत, छह हार और दो ड्रॉ हुए। हालांकि, पिछले दो वर्षों में न्यूजीलैंड के नतीजों में गिरावट आई है, जिसमें गॉल में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका से 2-0 से हार भी शामिल है। मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को पहले स्थान पर रखने की कोशिश की है और मेरा मानना है कि यह निर्णय टीम के लिए सबसे अच्छा है।
बता दें कि दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड की टेस्ट विकेट लेने की सूची में रिचर्ड हैडली के बाद दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 102 मैचों में 29.9 की औसत से 382 विकेट लिए हैं।
टॉम लेथम को न्यूजीलैंड की कमान
भारत के खिलाफ टेस्ट शृंखला में टॉम लेथम को न्यूजीलैंड की कमान सौंपी गई है। लेथम इससे पहले भी न्यूजीलैंड के लिए ये भूमिका निभा चुके हैं। वो 2020 से 2022 तक न्यूजीलैंड के कप्तान थे और 9 मैचों में कप्तानी की थी।
Updated 11:00 IST, October 2nd 2024