अपडेटेड 2 October 2024 at 07:02 IST

बाबर आजम ने कप्तानी से फिर दिया इस्तीफा, बताई ऐसी वजह, पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल

Babar Azam Resign as Pakistan Captain: बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तानी पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।

Follow : Google News Icon  
babar azam resign as pakistan captain
बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा | Image: ICC

Babar Azam Resign as Pakistan Captain: पाकिस्तान ( Pakistan ) के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तानी से फिर इस्तीफा दे दिया है। बाबर ने बुधवार को रात में सोशल मीडिया के जरिए बड़ा ऐलान किया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले उनके इस निर्णय से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है। ये पहली बार नहीं है जब बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। पिछले साल भारत में हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी बाबर (Babar) ने कप्तानी से इस्तीफा दिया था।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मैं आज आपके साथ कुछ समाचार साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है, जो पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गई मेरी अधिसूचना से प्रभावी है।

बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

बाबर आजम पिछले कई सालों से पाकिस्तान के कप्तान रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 के बाद PCB ने टेस्ट क्रिकेट में शान मसूद को कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में बाबर दोबारा कप्तान बने थे। हालांकि, पिछले 2 सालों से उनका फॉर्म बेहद चिंता का विषय रहा है। बाबर आजम ने बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए ही कप्तान के पद से इस्तीफा देने का बड़ा फैसला किया है।

बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ूं और अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं। कप्तानी एक पुरस्कृत अनुभव रहा है, लेकिन इसमें एक महत्वपूर्ण कार्यभार भी जुड़ गया है। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है। पद छोड़ने से, मैं आगे बढ़ने में स्पष्टता हासिल करूंगा और अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक ऊर्जा केंद्रित करूंगा।''

बाबर आजम ने आगे लिखा कि मैं आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हूं। आपका उत्साह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान जारी रखने के लिए उत्साहित हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।

Advertisement

बाबर आजम का कप्तानी रिकॉर्ड

2019 और 2024 के बीच, बाबर आजम ने 20 टेस्ट, 43 वनडे और 85 T20I में पाकिस्तान का नेतृत्व किया। उनकी उपलब्धि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप के फाइनल में ले जाना था, जहां वे फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार गए थे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सूर्यवंशी के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़ी बढ़त लेने से रोका

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 October 2024 at 07:02 IST