sb.scorecardresearch

Published 23:36 IST, August 23rd 2024

एक मैच, तीन सुपर ओवर... TIE की भी हद हो गई, क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा रोमांच

आपने अब तक एक से बढ़कर एक क्रिकेट मैच देखे होंगे। खासतौर पर T20 मैचों ने आपका भरपूर मनोरंजन किया होगा, लेकिन एक मैच ने तो रोमांच की सारी हदें पार कर डाली हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
three super over in a t20 match history created at maharaja trophy
एक मैच में हुए तीन सुपर ओवर | Image: X

Three Super Over: आधुनिक युग ने क्रिकेट (Cricket) को भी मॉर्डन बना दिया है। T20 (T20) छोड़िए अब तो T10 का जमाना आ गया है। क्रिकेट के इन छोटे फॉर्मेट्स में फैंस को रोमांट का ऐसा डोज मिलता है जो कहीं नहीं मिल पाता, लेकिन इस बीच एक ऐसा T20 मैच हुआ है, जिसने सारी हदें पार कर दी हैं। 

अक्सर T20 मैच टाई होने पर नतीजे के लिए सुपर ओवर कराया जाता है, जो हार जीत का फैसला करता है, लेकिन सोचिए अगर एक ही मैच में तीन सुपर ओवर हो जाएं तो क्या होगा। जी हां कर्नाटक में खेले जा रहे T20 टूर्नामेंट में कुछ ऐसा ही हुआ है। 2024 महाराजा महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 टूर्नामेंट में शुक्रवार, 23 अगस्त को हुए एक मैच में एक-दो नहीं, तीन-तीन सुपर ओवर देखने को मिले। 

रोमांच की सारी हदें हुईं पार 

दरअसल बेंगलुरु में शुक्रवार को बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच महाराजा ट्रॉफी का 17वां मैच खेला गया, जिसमें मनीष पांडे की अगुवाई वाली हुबली टाइगर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए। वहीं जवाब में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने भी 20 ओवर में 164 रन बना दिए और मैच टाई हो गया। 

नतीजे तक पहुंचने के लिए सुपर ओवर कराया गया। पहले सुपर ओवर में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 10 रन बनाए, जिसके जवाब में हुबली टाइगर्स भी 10 रन ही बना पाया और मैच फिर टाई हो गया। ऐसे में दूसरी बार सुपर ओवर कराया गया। इस बार पहले बैटिंग हुबली टाइगर्स ने की और 8 रन बनाए और बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 9 रन का टारगेट दिया, लेकिन मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम भी 8 रन ही बना पाई और मैच फिर टाई हो गया। ये तीसरी बार था जब मैच टाई हुआ। यानि टाई की भी हद हो गई। फिर बारी आई तीसरे सुपर ओवर की, जिसमें बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 रन बनाए, लेकिन इस बार हुबली टाइगर्स ने गलती नहीं की और बिना विकेट गंवाए 13 रन बना दिए और मैच जीत लिया। 

बता दें कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी मैच के नतीजे के लिए तीन सुपर ओवर कराए गए हों। इस साल जनवरी में भारत और अफगानिस्तान के बीच एक T20 मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले थे। इससे पहले IPL में भी एक मैच में दो सुपर ओवर हो चुके हैं, लेकिन तीन सुपर पहली बार देखने को मिले हैं। बता दें कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) की ओर से महाराजा ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह दिल्ली में भी दिल्ली प्रीमियर लीग हो रही है। 

ये भी पढ़ें- PCB के मुंह पर करारा तमाचा, पता चल गई औकात; सस्ते में बिके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स

Updated 23:36 IST, August 23rd 2024