Published 22:34 IST, August 23rd 2024
PCB के मुंह पर करारा तमाचा, पता चल गई औकात; सस्ते में बिके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुंह पर करारा तमाचा लगा है। दरअसल उसे ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए बहुत कम रकम मिली है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अगस्त 2024 से दिसंबर 2026 की अवधि के बीच अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार बेचने के लिए रखे गए अपने आरक्षित मूल्य से लगभग आधी रकम ही मिली है।
पाकिस्तान क्षेत्र के प्रसारण अधिकार 1.72 अरब पाकिस्तानी रुपए में बेचे गए हैं जो बोर्ड की ओर से अधिकार बेचने के लिए रखे गए शुरुआती आरक्षित मूल्य 3.2 अरब पीकेआर से लगभग 1.48 अरब पीकेआर कम है। PCB अधिकारियों ने हालांकि बिना कोई आंकड़ा साझा किए दावा किया है कि ये प्रसारण अधिकार पिछले चक्र (2021 से 2024) की तुलना में दोगुनी से अधिक कीमत पर बेचे गए हैं।
उपलब्ध विवरण के अनुसार PCB ने हाल ही में अपने पाकिस्तान क्षेत्र के प्रसारण अधिकार 28 महीने की अवधि के लिए एआरवाई और टॉवर स्पोर्ट्स के गठजोड़ को बेचा और दावा किया कि पिछले अनुबंध की तुलना में इसे अधिक राशि में बेचा गया है। PCB ने कहा कि अधिकार ‘पारदर्शी निविदा प्रक्रिया का पालन करते हुए’ प्रदान किए गए जिसमें कई बोलियां प्राप्त हुईं थी।
ये प्रसारण अधिकार 11 टेस्ट के लिए हैं, जिनमें 2024-25 सत्र के सात टेस्ट के अलावा 26 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। वनडे में कुछ द्विपक्षीय श्रृंखला है तो कुछ त्रिकोणीय टूर्नामेंट है। तथ्य ये है कि किसी भी बड़े विदेशी प्रसारक ने पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र के अधिकारों में रुचि नहीं दिखाई, ये संकेत है कि PCB को प्रसारण अधिकारों से अपेक्षित राजस्व हासिल करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यहां तक कि सरकारी स्वामित्व वाले नेटवर्क, पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने भी 1.6 अरब पीकेआर की बोली लगाई और राशि बढ़ाने की जहमत नहीं उठाई। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा-
PCB ने अपने आरक्षित मूल्य 3.2 अरब पीकेआर रखते समय जो अनुमान लगाया था, यह उससे काफी कम है।
इसके अलावा पीटीवी ने प्रसारण अधिकार हासिल करने वाले गठजोड़ से 50 करोड़ रुपये में इस अधिकार को साझा करने का करार कर लिया। पीसीबी को अब अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड में प्रसारक मिलना मुश्किल हो रहा है। प्रमुख प्रसारक स्काई स्पोर्ट्स इस अधिकार हासिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, लेकिन PCB को भरोसा है कि समय रहते वह इंग्लैंड के एक प्रसारक को ढूंढ लेगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:34 IST, August 23rd 2024