अपडेटेड 26 November 2025 at 21:48 IST
Temba Bavuma: 12 टेस्ट मैच में ही टेम्बा बावुमा ने वो कर दिया जो धोनी-रिकी पोंटिंग और हैंसी क्रोनिए जैसे कप्तान नहीं कर पाए, जानिए रिकॉर्ड
Temba Bavuma: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हराकर 2 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया है। भारत से टेस्ट जीतने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा के ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसे आज तक किसी कप्तान ने नहीं किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Temba Bavuma: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रनों से हराकर 2 मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही टेम्बा बावुमा की नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीती है।
भारत में मिली शानदार जीत के चलते दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने वो कारनामा कर दिया है, जिसे भारत में कोई अन्य दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने नहीं किया था। इससे पहले टेस्ट इतिहास में तीसरी बार टीम इंडिया को घर पर टेस्ट में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट में 549 रनों का पीछे करते हुए भारतीय टीम महज 140 रनों पर सिमट गई।
12 टेस्ट मैच में 11 में जीत हासिल
दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विश्व के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिसने अपने पहले 12 टेस्ट मैचों से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। जी हां, साउथ अफ्रीका टीम ने टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में 12 टेस्ट मैच खेली है, जिसमें से 11 में जीत हासिल हुई है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। हालांकि, इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के नाम था।
25 साल बाद भारत को उसी के घर में हराया
इससे पहले कोलकाता के इडर्न गार्डन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी भारत को हार का समाना करना पड़ा था। पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत को 408 रनों से शर्मनाक हार का समाना करना पड़। टेम्बा बावुमा ने इस जीत के साथ वो कारनामा कर दिया है, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने पिछले 25 सालों में नहीं किया था। दूसरे टेस्ट में भारत को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीती है।
भारत की सबसे बड़ी हार (रन के हिसाब से)
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका-गुवाहाटी (आज)- 408 रन
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया-नागपुर (2004)- 342 रन
- भारत बनाम पाकिस्तान- कराची (2006)- 341 रन
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- मेलबर्न (2007 )- 337 रन
इसे भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा फिर बने नंबर 1 बल्लेबाज, टॉप 5 में 3 भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 21:48 IST