अपडेटेड 26 November 2025 at 17:08 IST
ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा फिर बने नंबर 1 बल्लेबाज, टॉप 5 में 3 भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
ICC ODI Rankings: आईसीसी ने वनडे टॉप रैंकिंग खिलाड़ियों का नाम जारी कर दिया है। इस रैंकिंग में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नंबर 1 पर मौजूद है, तो दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल मौजूद है। टॉप 5 में और भी भारतीय खिलाड़ी मौजूद है।
- खेल समाचार
- 2 min read

ICC ODI Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर मौजूद है और दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल मौजूद हैं। ICC की बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है, वहीं डेरिल मिचेल 766 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। ICC द्वारा जारी ताजा आंकड़े में मौजूदा कप्तान शुभमन गिल से लेकर विराट कोहली भी टॉप 5 में बने हुए। वहीं, 9वें स्थान पर श्रेयस अय्यर है।
रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ टॉप पर
ICC की बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। हालांकि कुछ समय पहले वो डेरिल मिचेल से पीछे थे, लेकिन अब वो आगे निकल चुके हैं। आपको बता दें कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने आखिरी मैच में नाबाद 121 रनों की शानदार पारी खेली थी।
शुभमन गिल चौथे नंबर पर
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी रैंकिंग में भारत के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बरकरार है। वो 745 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है। शुभमन गिल, फिलहाल कोलकाता टेस्ट में लगी चोट के कारण आराम दिया गया है। आपको यह भी बता दें कि 764 अंकों के साथ 3 नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान मौजूद है।
विराट कोहली पांचवें नंबर पर
ICC की बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत का स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी शामिल है। जी हां, विराट कोहली 725 अंकों के साथ 5वें स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, छठे स्थान पर 722 अंकों के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम मौजूद है। वही, 9वें नंबर पर श्रेयस अय्यर और 16वें नंबर पर केएल राहुल मौजूद है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 17:08 IST