अपडेटेड 4 July 2024 at 08:55 IST

छोले भटूरे, चॉकलेट और बहुत कुछ...टीम इंडिया को ब्रेकफास्‍ट में परोसा जाएगा खास पकवान; जानिए मेन्‍यू

T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका हराकर विश्व चैंपियन बनी टीम इंडिया का ITC मौर्या में जोरदार स्वागत किया गया। यहां उनके लिए खास ब्रेकफास्ट तैयार किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Special Breakfast for team india
Special Breakfast for team india | Image: ANI

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया भारत पहुंच चुकी है। स्वदेश लौटती है भारतीय टीम का शानदार स्वागत हुआ। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। खिलाड़ियों के एक झलक पाने के लिए फैंस अहले सुबह एयरपोर्ट के बाहर पहुंच गए। टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे ITC मौर्या होटल पहुंची है। जहां उनका शानदार स्वागत हुआ।

T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका हराकर विश्व चैंपियन बनी टीम इंडिया का ITC मौर्या में जोरदार स्वागत किया गया। टीम के खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट तैयार किया गया है जिसे स्पेशल वेन्यू पर सर्व किया जाएगा। होटल मौर्या ने खिलाड़ियों के लिए दो स्पेशल ब्रेकफास्ट तैयार किया है उसमें सभी खिलाड़ियों की पसंद के साथ-साथ उनकी सेहत का भी ध्यान रखा है।

टीम इंडिया के बनाई गई खास केक

आईटीसी मौर्या के एग्जिक्यूटिव शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया कि, टीम इंडिया के लिए खास केक भी बनाई गई है। केक टीम की जर्सी के रंग का है। इसका मुख्य आकर्षण यह ट्रॉफी है, यह देखने में असली ट्रॉफी जैसी लग सकती है, लेकिन यह चॉकलेट से बनी है। यह विजेता टीम के लिए हमारा स्वागत है। हमने स्पेशल वेन्यू पर ब्रेकफास्ट की व्यवस्था की है और हम उन्हें ब्रेकफास्ट सर्व करेंगे।

टीम इंडिया को ब्रेकफास्‍ट में परोसा जाएगा ये डीस

शिवनीत पहोजा ने बताया कि हम खिलाडियों को स्पेशल ब्रेकफास्ट ऑफर करेंगे, खासकर ऐसी चीजें जो वो पसंद करते हैं और जिसके बारे में वो लगातार बात करते हैं। जैसे छोलू भटूरे हैं और मिलेट्स पकवान। इसके साथ ही हमने खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए भी कई पकवान शामिल किए हैं।

Advertisement

PM मोदी से मिलेंगे प्लेयर्स

इंडिया टीम के खिलाड़ी आज पीएम मोदी से भी मुलाकत करेंगे। PM मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय टीम मुंबई जाएगी और वहां खुली बस पर टीम का T20 वर्ल्ड कप ट्राफी (T20 World Cup Trophy) के साथ रोड शो होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया 5 जुलाई, शुक्रवार को मुंबई में विक्ट्री परेड निकाल सकती है। तो वहीं कुछ में दावा है कि भारतीय टीम PM मोदी से मुलाकात के तुरंद बाद मुंबई जाएगी और इसी दिन शान 4 बजे विजय जुलूस निकाला जाएगा। 
 

यह भी पढ़ें: BREAKING: PM मोदी से मुलाकात, सुबह का नाश्ता... टीम इंडिया का भारत पहुंचने पर ऐसा है प्रोग्राम

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 July 2024 at 08:50 IST