अपडेटेड 4 July 2024 at 19:21 IST

जब भीड़ में फंस गया टीम इंडिया का 'विजय रथ', पुलिस को मोर्चा संभाल कर करना पड़ा तितर-बितर, VIDEO

टी20 वर्ल्डकप का जश्न मनाने के लिए चैंपियंस मुंबई पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए मरीन ड्राइव पर लोगों की नीला समंदर उतर आया है।

Follow : Google News Icon  
Team India Vijay Rath got stuck in the crowd
जब भीड़ में फंस गया टीम इंडिया का 'विजय रथ' | Image: ANI

Team India Parade: वर्ल्डकप टी20 का जश्न मनाने के लिए चैंपियंस मुंबई पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए मरीन ड्राइव पर लोगों की  नीला समंदर उतर आया है। जहां तक नजर जा रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। हर कोई इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों में कैद कर लेने को बेताब है।

सड़क पर चारों लोगों का विशाल जन सैलाब उमड़ा रहा है। टीम इंडिया का विजय रथ मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम जाएगा। लेकिन भीड़ के कारण विजय रथ आने नहीं बढ़ पा रहा था। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर बितर किया। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विजय रथ के दोनों ओर से भीड़ को हटाया और फिर निकले का रास्ता बनाया।

सड़क पर दिखा 'नीला समंदर'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि मरीन ड्राइव के एक तरफ समंदर है और दूसरी तरफ जन सैलाब है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियन टीम को देखने के लिए मुंबई की सड़कों पर हुजूम लगा है। मुंबई में थोड़ी बारिश भी हो रही है, लेकिन इससे फैंस के जोश में कोई फर्क नहीं दिख रहा।

Advertisement

साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी टीम इंडिया

भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 7 रनों से हराया। 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी। हालांकि, इसके बाद रोहित की टीम को भारत आने में चार दिन लगे क्योंकि वो बारबाडोस के तूफान में फंस गई थी। गुरुवार को भारतीय टीम स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंची। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Team India Parade: मरीन ड्राइव के समंदर के पास फैंस का जन सैलाब, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा- VIDEO

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 July 2024 at 19:21 IST