अपडेटेड 4 July 2024 at 18:30 IST
Team India Parade: मरीन ड्राइव के समंदर के पास फैंस का जन सैलाब, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा- VIDEO
Team India Parade: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि मरीन ड्राइव के एक तरफ समंदर है और दूसरी तरफ जन सैलाब है।
- खेल समाचार
- 1 min read

Team India Parade: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया जश्न मनाने मुंबई पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि मरीन ड्राइव के एक तरफ समंदर है और दूसरी तरफ जन सैलाब है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियन टीम को देखने के लिए मुंबई की सड़कों पर हुजूम लगा है। मुंबई में थोड़ी बारिश भी हो रही है, लेकिन इससे फैंस के जोश में कोई फर्क नहीं दिख रहा।
भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 7 रनों से हराया। 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी। हालांकि, इसके बाद रोहित की टीम को भारत आने में चार दिन लगे क्योंकि वो बारबाडोस के तूफान में फंस गई थी। गुरुवार को भारतीय टीम स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंची।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 July 2024 at 18:26 IST