अपडेटेड 2 August 2024 at 14:16 IST

टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी की चमकी किस्मत, अब बनेगा डीएसपी! राज्य सरकार का बड़ा ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने बड़ा ऐलान किया है।

Follow : Google News Icon  
Team India star mohammed siraj will take dsp post
Team India star mohammed siraj will take dsp post | Image: AP

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सिराज को लेकर तेलंगाना सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। राज्य के सीएम ए रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में इस बारे में बात करते हुए कहा कि प्रस्ताव पर कैबिनेट चर्चा करेगी और इसके बाद निर्णय लिया जाएगा।

भारत के टी20 वर्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पर पैसों की बरसात हुई थी। वहीं, तेलंगाना सरकार ने मोहम्मद सिराज को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। अब उन्हें कौन सा पद मिलेगा इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है।

मोहम्मद सिराज बनेंगे DSP?

विधानसभा में मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने वाली टीम का मोहम्मद सिराज भी हिस्सा थे। सीएम रेड्डी ने सिराज के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ राज्य का बल्कि पूरे देश को भी बहुत गौरव दिलाया है।

तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ''मोहम्मद सिराज को राज्य सरकार द्वारा ग्रुप-1 की नौकरी से सम्मानित किया जाएगा। सिराज अगर पुलिस बल में शामिल होने का विकल्प चुनते हैं तो उन्हेंपुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जैसे उच्च पदों की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Advertisement

मुक्केबाज निकहत जरीन की भी तारीफ

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहीं भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन की भी जमकर तारीफ की और इसके साथ ही पिछली राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पिछली बीआरएस ने निकहत को नौकरी क्यों नहीं दी। उन्होंने कहा कि निकहत फिलहाल ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं। अगर वो पुलिस बल का विकल्प चुनती हैं तो उन्हें ग्रुप-1 की नियुक्तियां से सीधे डीएसपी के रूप में नियुक्ति मिलेगी। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'अल्लाह ने चाहा तो शमी...' 6 साल बाद बेटी से मिले पिता, हसीन जहां से भी हो गई सुलह? जानें मामला

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 14:16 IST