अपडेटेड 24 May 2025 at 14:27 IST
बदल गई भारत की टेस्ट टीम... शमी की छुट्टी, 8 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी और 2 सरप्राइज एंट्री, अगरकर ने लिए 5 बड़े फैसले
Team India Squad For England Tour: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे साई सुदर्शन को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। शुभमन गिल के जोड़ीदार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री मिली है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Team India Squad For England Tour: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार (24 मई) को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 18 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की। सबसे बड़ी खबर ये है कि शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर नजरअंदाज किया है। ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि शमी की फिटनेस पर अभी भी सवालिया निशान है और इस बात पर संदेह है कि वो टेस्ट मैच में एक दिन में 20 ओवर डाल पाएंगे। मोहम्मद शमी की जगह चयनकर्ताओं ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी है।
करुन नायर की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचाने वाले भारतीय बल्लेबाज करुन नायर को आखिरकार वो मौका मिल ही गया जिसके लिए वो पिछले कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। डोमेस्टिक क्रिकेट में तहलका मचाने के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। 8 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली है। उन्होंने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेला था।
सुदर्शन-अर्शदीप की चमकी किस्मत
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे साई सुदर्शन को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। शुभमन गिल के जोड़ीदार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री मिली है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में अभी तक 13 मैच खेले हैं और 53.17 की औसत से खेलते हुए 638 रन बनाए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी किस्मत चमकी है और उन्हें भी अब टेस्ट में दम दिखाने का मौका मिला है।
Advertisement
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव
इसे भी पढ़ें: गलती जितेश शर्मा ने की, BCCI ने सजा रजत पाटीदार को दे दी, प्लेऑफ से पहले RCB को डबल झटका, जानें पूरा मामला
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 14:27 IST