अपडेटेड 26 October 2024 at 15:58 IST
अगर पुणे टेस्ट में मिली हार तो क्या WTC फाइनल से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया? समझें पूरा समीकरण
WTC Latest Updates: भारत के हाथ से पुणे टेस्ट फिसलता जा रहा है। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिलती है तो क्या भारत WTC फाइनल से बाहर हो जाएगा? समझें समीकरण
- खेल समाचार
- 3 min read

WTC Final Scenario: 12 सालों से भारत का अपने घर पर दबदबा रहा है। 2012 के बाद से टीम इंडिया कभी भी अपने होमग्राउंड पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी है, लेकिन लगता है ये रिकॉर्ड अब टूटने वाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा एंड कंपनी बैकफुट पर है। इससे पहले बेंगलुरू में हुए पहले टेस्ट में भी न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था। अगर टीम इंडिया को पुणे में भी हार का सामना करना पड़ा तो उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा।
WTC (2023-25) का फाइनल मैच अगले साल जून में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भले ही टॉप पर है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट हारते ही ये समीकरण बदल जाएगा।
WTC फाइनल के लिए भारत का समीकरण
पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 259 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहली पारी में पूरी टीम 156 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने अभी तक 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं और लीड 300 के पार पहुंच चुका है। ऐसे में पुणे टेस्ट जीतने या ड्रॉ करने के लिए भारतीय टीम को चमत्कार करने की जरूरत होगी। बड़ा सवाल ये है कि अगर ये टेस्ट भारतीय टीम हार जाती है या मैच ड्रॉ हो जाता है तो क्या टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगी? जवाब है नहीं। आइए समझते हैं पूरा समीकरण
WTC (2023-25) पॉइंट्स टेबल
Advertisement
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया फिलहाल पहले स्थान पर है। भारत ने अभी तक इस सत्र में 12 टेस्ट खेले हैं। 8 में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक ड्रॉ के साथ कुल अंक 98 हैं। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 68.06 है। WTC पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर है।

WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?
Advertisement
पुणे टेस्ट के बाद भारत को इस सत्र में 6 टेस्ट मैच और खेलने हैं। एक मैच न्यूजीलैंड से घरेलू मैदान पर होगा और बाकी 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को इन 6 में से 3 मैचों में किसी कीमत पर जीत हासिल करनी होगी। अगर रोहित शर्मा की टीम 4 मुकाबला जीत जाती है तो WTC फाइनल में उनका टिकट कन्फर्म हो जाएगा।
WTC में पॉइंट्स का नियम
मैच जीतने पर 12 अंक
मैच टाई होने पर 6 अंक
मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक
टीमों को जीते गए अंकों के प्रतिशत के अनुसार रैंक दी गई है।
शीर्ष दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में फाइनल में पहुंचेंगी।
धीमी ओवर गति के लिए प्वाइंट काटे जाते हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 08:41 IST