अपडेटेड 26 October 2024 at 07:27 IST
एक रन और 8 विकेट... ऑस्ट्रेलिया में हुआ करिश्मा! बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी ये पिच, बना रिकॉर्ड
Cricket News: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेले गए मैच में जो हुआ वो किसी करिश्मा से कम नहीं है। पर्थ की पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई।
- खेल समाचार
- 2 min read

Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में टेस्ट मैच खेल रही है। इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां 5 मैचों की टेस्ट शृंखला खेली जाएगी। 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। जिस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा वो बल्लेबाजों के लिए किसी कब्रगाह से कम नहीं है। इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया वनडे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेले गए मैच में जो हुआ वो किसी करिश्मा से कम नहीं है। शुक्रवार को पर्थ में हुए इस मुकाबले में 15.4 ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। इसके बाद पूरी टीम सिर्फ एक रन बना सकी और उन्होंने 8 विकेट खो दिए।
एक रन के अंदर गिरे 8 विकेट
पर्थ के वाका ग्राउंड पर खेले गए मैच में तस्मानिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल थी लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। 10 के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा। इसके बाद डार्सी शॉर्ट और एरोन हार्डी के बीच 35 रनों की पार्ट्नर्शिप हुई। 41 गेंदों पर 22 रन बनाकर शॉर्ट आउट हो गए। उनके ठीक बाद बैनक्रॉफ्ट भी पवेलियन लौट गए। 52 पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा और उसके बाद तो पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। एक-एक रन के लिए तरसना तो दूर की बात है उन्होंने 8 विकेट सिर्फ एक रन बनाकर खो दिए और 53 रन पर ऑलआउट हो गए।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया बनाम तस्मानिया
Advertisement
दिलचस्प बात तो ये रही कि तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होने वाली पिच पर तस्मानिया के स्पिनर ब्यू वेबस्टर ने धमाल मचाया और 6 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उनके अलावा तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। तस्मानिया ने सिर्फ 8.3 गेंदों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओपनर मिचेल ओवेन ने 17 गेंदों पर 29 रनों की अच्छी पारी खेली।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 07:27 IST