sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 10:44 IST, November 28th 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक चूक और टीम इंडिया का सपना चकनाचूर, समझें WTC फाइनल का समीकरण

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया है लेकिन टीम इंडिया के लिए अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिंप फाइनल की डगर आसान नहीं होने वाली है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
WTC Final Scenario for Team India
WTC Final Scenario for Team India | Image: BCCI.TV
Advertisement

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भले 2025 में खेला जाना है पर इसे लेकर सारी टीमों के बीच खासी जंग देखने को मिल रही है। टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट पर्थ में जीत लिया। लेकिन इस जीत के बाद अगर टीम इंडिया ने एक भी गलती की तो उसका वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर से टूट सका है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस के लिए भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भी हैं। आइए जानते हैं किस टीम के पास डब्लूटीसी फाइनल में पहुंचने की कितनी संभवाना है और टीम इंडिया के डब्लूटीसी फाइनल खेलने की कितनी संभावना है?

भारत के डब्लूटीसी फाइनल खेलने की संभावना

भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं। उसका मौजूदा पॉइंट्स 61.11 है, जबकि अगर वह सभी बचे 4 मैच जीत लेती है तो वह अधिकतम 69.30 तक पहुंच पाएगी। इसका मतलब है कि अगर भारत सभी मैच जीतता है तो उसका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा। ये सभी मैच भारत के लिए मुश्किल हैं, क्योंकि सभी ऑस्ट्रेलिया में होने हैं।

Image

ऑस्ट्रेलिया के डब्लूटीसी फाइनल खेलने की संभावना

ऑस्ट्रेलिया को 6 मैच खेलने हैं। 4 उसे भारत के खिलाफ घर और दो मैच श्रीलंका में खेलने हैं। अगर वह सभी मैच जीतता है तो 71.05 तक पहुंच जाएगा, जो सबसे अधिक होगा और वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच जाएगा। उसका फिलहाल 57.69 पॉइंट है।

न्यूजीलैंड के डब्लूटीसी फाइनल खेलने की संभावना

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रेस में न्यूजीलैंड की टीम भी है। कीवियों को अभी 3 और टेस्ट मैच खेलने हैं और ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ है। इंग्लैंड को हरा पाना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा। फिलहाल उसके पास 54.55 पॉइंट्स हैं, जबकि वह अधिकतम 64.29 तक पहुंच सकी है। यानी वह सभी मैच जीतकर भी फाइनल की रेस में नही रह पाएगी।

Image

साउथ अफ्रीका के डब्लूटीसी फाइनल खेलने की संभावना

डब्लूटीसी फाइनल की राह में भारत के लिए कंगारूओं के बाद साउथ अफ्रीका की टीम सबसे बड़ा खतरा बन सकती है। साउथ अफ्रीका को दो मैच श्रीलंका और दो मैच पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में खेलना है। अगर वह सभी 4 मैच जीत लेती है तो उसके 69.44 अंक होंगे, जो भारत के सभी मैच जीतने के बाद 69.30 से अधिक हैं। अगर ऐसा हुआ तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। लेकिन अगर भारत अपने सारे मुकाबले जीत जाता है तो इसका मतलब ये होगा कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल पर ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट्स कम होंगे जिससे वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।

South Africa's balancing act a warning sign for international cricket? |  Crickit

श्रीलंका के डब्लूटीसी फाइनल खेलने की संभावना

श्रीलंका के मौजूदा WTC Point table पर 55.56 अंक हैं और उसे अभी 4 मैच और खेलने हैं। अगर श्रीलंका अपने बचे सभी 4 टेस्ट मैच जीतती है तो उसके 69.23 होंगे यानी अगर भारत भी अपने सभी मैच जीतता है तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका से आगे निकल जाएगी। 

ये भी पढ़ें- 443 रन और 30 छक्के... SMAT में बरसे रन, हार्दिक पांड्या ने तमिलनाडु के जबड़े से छीनी जीत

Updated 10:44 IST, November 28th 2024