अपडेटेड 27 June 2025 at 14:28 IST
India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर है। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से 5 जुलाई तक एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले नए कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के सामने कई अहम सवाल हैं, जिसका जवाब उन्हें जल्द से जल्द ढूंढना है।
सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर बर्मिंघम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम मिलता है तो उनकी जगह कौन लेगा? वहीं, टीम इंडिया मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में दो और बदलाव कर सकती है। हेडिंग्ले टेस्ट में भारत ने स्कोरबोर्ड पर 800 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगले टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि उनके वर्क लोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें बर्मिंघम टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। अगर वो नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह आकाश दीप को मौका मिल सकता है। 28 वर्षीय पेसर ने भारत के लिए अभी तक 7 टेस्ट खेले हैं और 35.20 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं।
हेडिंग्ले टेस्ट में टीम इंडिया ने शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर खिलाने का फैसला किया था, लेकिन उनका ये प्लान पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। शार्दुल ने दोनों पारियों में बल्ले से निराश किया और गेंदबाजी में भी दम नहीं दिखा। ऐसे में गंभीर और शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में उनकी जगह स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को मौका देने के बारे में सोच सकते हैं। कुलदीप इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए टेंशन का सबब बन सकते हैं।
युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को पिछले मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। पहली पारी में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और दूसरी इनिंग में 30 रन बनाए। प्लेइंग इलेवन को बैलेंस करने के लिए गंभीर और शुभमन बड़ा बदलाव करते हुए सुदर्शन को बाहर बिठा सकते हैं। उनकी जगह ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार शतक जड़ा था।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुन नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 14:28 IST