अपडेटेड 27 June 2025 at 11:56 IST
MLC 2025: विनाश काले विपरीत बुद्धि... शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को नाइट राइडर्स ने किया रिटायर्ड आउट, मचा बवाल!
MLC 2025: वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन जैसे ही उन्होंने 100 का आंकड़ा क्रॉस किया, उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम बुला लिया गया। फ्लेचर 60 गेंदों पर 104 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Major League Cricket 2025: अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 के एक मैच में दिलचस्प ड्रामा देखने को मिला। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के कोच और कप्तान जेसन होल्डर के एक फैसले पर बवाल मचा है। वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन जैसे ही उन्होंने 100 का आंकड़ा क्रॉस किया, उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम बुला लिया गया। फ्लेचर 60 गेंदों पर 104 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए।
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के इस फैसले से ना सिर्फ आंद्रे फ्लेचर बल्कि उनके फैंस भी हैरान हो गए। इससे भी दिलचस्प बात ये है कि उन्हें रिटायर्ड आउट कर जिस बल्लेबाज को खेलने के लिए भेजा गया वो पहली गेंद पर ही आउट हो गया।
शतक जड़ने वाला बल्लेबाज हुआ रिटायर्ड आउट
क्रिकेट के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा कि कोई बल्लेबाज 104 रन बनाकर खेल रहा हो। उसे चोट भी नहीं लगी हो, फिर भी उसे रिटायर्ड आउट कर दिया गया। आंद्रे फ्लेचर को रिटायर्ड आउट करने का फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ये मुकाबला 5 विकेट से हार गई। रिटायर्ड आउट होने से पहले धुरंधर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने 60 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े। आखिरी के दो ओवरों में वो और खतरनाक साबित हो सकते थे, लेकिन टीम के कोच और कप्तान ने उन्हें वापस बुलाने का अनोखा फैसला लिया।
कप्तान ने बताई वजह
वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ हार के बाद जब लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के कप्तान जेसन होल्डर से इस फैसले के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फ्लेचर ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन आखिरी के कुछ ओवरों में वो लय में नहीं दिखे। हमारे टीम में आंद्रे रसेल और रोवमेन पॉवेल जैसे पावर हिटर मौजूद हैं और हम अंतिम ओवरों में उनका इस्तेमाल करना चाहते थे।
Advertisement
रोमांचक मुकाबले में जीती मैक्सवेल की टीम
MLC 2025 के 17वें मैच की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई वाली टीम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। वाशिंगटन फ्रीडम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार मिशेल ओवेन ने 16 गेंदों पर 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई। कप्तान मैक्सवेल ने भी 23 गेंदों पर 42 रन बनाए।
आखिरी गेंद पर दिलचस्प ड्रामा
मैच के आखिरी गेंद पर दिलचस्प ड्रामा देखने को मिला। वाशिंगटन फ्रीडम को जीत के लिए एक रन की दरकार थी। आंद्रे रसेल की बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेला जहां नाइट राइडर्स के कप्तान जेसन होल्डर ने एक आसान कैच टपका दिया। अगर वो कैच पकड़ लेते तो मैच का फैसला सुपर ओवर में होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ग्लेन मैक्सवेल की टीम ने आखिरी गेंद पर 214 रनों का पीछा कर एक यादगार जीत हासिल की।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 11:56 IST