Advertisement

अपडेटेड 27 June 2025 at 08:22 IST

AUS vs WI: वेस्टइंडीज के साथ घर पर बेईमानी! अंपायर ने ट्रेविस हेड को बचाया, शाई होप को दिया OUT, जमकर मचा बवाल

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन जब अंपायर ने शाई होप को आउट दिया तो मामला बिगड़ गया क्योंकि ठीक इसी तरह के कैच पर अंपायर ने ट्रेविस हेड को आउट नहीं दिया था।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
controversy on umpire decision to give shai hope out but not travis head clean catch aus vs wi test
वेस्टइंडीज के साथ घर में चीटिंग! | Image: X/AP

Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अंपायर के फैसले पर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि वेस्टइंडीज के साथ घर में ही चीटिंग की जा रही है। ये सारा विवाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के विकेट से शुरू हुआ और फिर शाई होप को जिस तरीके से आउट दिया गया, ये मामला और बढ़ गया।

बारबाडोस में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाना शुरू किया और महज 22 रनों पर कंगारुओं ने 5 विकेट खो दिए। ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को संभालने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रेविस हेड का एक कैच वेस्टइंडीज के विकेट कीपर शाई होप ने पकड़ा, लेकिन जब इसे नॉट आउट करार दिया गया तो सब हैरान हो गए।

वेस्टइंडीज के साथ घर में चीटिंग!

टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस बार कहानी बदल गई। वेस्टइंडीज के विकेट कीपर शाई होप का कैच एलेक्स कैरी ने पकड़ा था। हालांकि, ऑन फील्ड अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया और शाई होप को आउट करार दिया गया। अंपायर के इन दोनों फैसलों पर सवाल खड़ा हो रहा है।

अगर हेड नॉट आउट तो होप कैसे आउट?

सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर से ये सवाल पूछ रहे हैं कि अगर ट्रेविस हेड को नॉट आउट दिया तो फिर शाई होप को कैसे आउट दे दिया क्योंकि दोनों का कैच लगभग एक ही तरीके से लिया गया था। रीप्ले में साफ दिख रहा था कि शाई होप ने कैच को साफ तरीके से पकड़ा है, लेकिन फिर भी हेड आउट नहीं हुए। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के विकेट कीपर को इसी तरह के कैच पर पवेलियन भेज दिया गया।

AUS vs WI: 190 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज की पारी

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 180 रन पर निपटाने के बाद वेस्टइंडीज के पास मैच में पकड़ बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया। दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी 190 रनों पर सिमट गई और उन्हें सिर्फ 10 रनों कि बढ़त हासिल हुई। हालांकि, इसके बाद उनके गेंदबाजों ने फिर दम दिखाया और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरा दिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं और उनके पास 82 रनों कि लीड है। 

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे? रवि शास्त्री के बयान से खलबली, गंभीर-शुभमन को भी दी वार्निंग!

पब्लिश्ड 27 June 2025 at 08:22 IST