अपडेटेड 26 June 2025 at 16:59 IST
जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे? रवि शास्त्री के बयान से खलबली, गंभीर-शुभमन को भी दी वार्निंग!
Jasprit Bumrah Latest News: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगला टेस्ट नहीं खेलेंगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा। हालांकि, बर्मिंघम में होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह पर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर भारतीय फैंस बिल्कुल खुश नहीं होंगे।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह की पीठ में तकलीफ हुई थी। इसके बाद वो काफी समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे। स्टार गेंदबाज चोट से उभर तो गए लेकिन रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि उनके लिए आगे का सफर आसान नहीं होने वाला है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ऐसी खबर सामने आई कि बुमराह इस शृंखला में सिर्फ तीन मैच खेलेंगे।
बुमराह पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। स्काईस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बुमराह ने कहा कि वो तीन टेस्ट खेलेंगे। अब, वो तीनों में से कौन सा खेलेंगे, यह एक और सवाल है जो पूछा जाना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर वो ब्रेक लेते हैं, तो यह अगला होगा, क्योंकि वो निश्चित रूप से लॉर्ड्स में खेलना चाहेंगे, है ना?
पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा कि अगर आप बुमराह को अगले टेस्ट में आराम देंगे तो लॉर्ड्स में होने वाले मैच में वो पूरी तरह से फिट रहेंगे। लॉर्ड्स का मैदान उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, शास्त्री ने इसके साथ ही टीम इंडिया को चेतावनी भी दी।
Advertisement
बुमराह हुए बाहर तो पिछड़ सकता है भारत
रवि शास्त्री ने कहा कि ये फैसला इतना आसान नहीं होगा। अगर टीम इंडिया बुमराह को नहीं खिलाती है, तो वो सीरीज में 0-2 से पिछड़ सकती है। यह एक बड़ी समस्या है। यह एक कठिन काम होगा। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हारे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। आप इंग्लैंड की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, अभी भी कमबैक का मौका है।
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट कब?
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग निराशाजनक रही। भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन बेन स्टोक्स की टीम ने इस मुश्किल टारगेट को भी हासिल कर इतिहास रच दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जाएगा।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 16:59 IST