sb.scorecardresearch

Published 22:14 IST, September 25th 2024

IND v BAN: आकाशदीप ने रोहित-कोहली को बताया क्रिकेट का भगवान, कहा- दोनों मुझे...

टीम इंडिया के नए स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
team india new star fast bowler akashdeep called rohit kohli god of cricket
आकाश दीप ने कोहली, रोहित को क्रिकेट का भगवान कहा | Image: BCCI

IND v BAN: भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल हुए आकाश दीप (Akash Deep) ने घरेलू क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहज बदलाव का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) को देते हुए कहा कि टीम के महान खिलाड़िेयों का काम करने का असाधारण तरीका उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

27 साल के आकाश दीप (Akash Deep) ने इस साल की शुरुआत में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 3 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी थी। 

दूसरे टेस्ट से आकाश दीप की PC

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले आकाश ने कहा- 

जब मैं यहां आया तो मैंने खेल के महान खिलाड़ियों और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले रोहित, विराट कोहली भाई जैसे क्रिकेटरों के समर्पण और कड़ी मेहनत का एक अलग ही स्तर देखा। मैंने महसूस किया कि उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया है और अब भी ट्रेनिंग के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके सोचने की प्रक्रिया एक अलग स्तर पर है और ये मुझे और भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। 

निजी जिंदगी में काफी दुख झेले

आकाश दीप (Akash Deep) ने अपनी निजी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है। उन्होंने दो महीने के अंदर अपने पिता और भाई को खो दिया था। शायद उन मुश्किल परिस्थितियों ने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बना दिया और यही गुण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव को झेलने के लिए अहम होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम (Indian Team) में जब वो आए तो कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) के काम करने के आसान तरीके से उनके लिए चीजें आसान कर दी।

आकाश दीप (Akash Deep) ने कहा- 

मुझे शुरू में हिचकिचाहट होती थी कि दबाव होगा, लेकिन रोहित भैया ने चीजें इतनी सरल कर दीं। मैं इतनी मदद करने वाले कप्तान की अगुआई में नहीं खेला था। वह चीजें सरल रखते हैं, मुझे कभी नहीं लगा कि मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। 

आकाश दीप (Akash Deep) ने कहा कि वो आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा-

घरेलू प्रारूप ही इतना अच्छा है कि जब तक आप इस चरण तक पहुंचते हो, आप पहले ही जान जाते हो कि क्या करना है। आप जानते हो कि आपसे क्या करने की उम्मीद की जाती है। इस तरह का कोई संदेह नहीं रहता।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच 27 सितंबर को कानपुर में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है।  

ये भी पढ़ें- संन्यास से वापसी करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी! रोहित शर्मा ने यूं ही नहीं कहा- ‘आजकल रिटायरमेंट एक मजाक’

Updated 22:14 IST, September 25th 2024