Published 17:10 IST, September 25th 2024
संन्यास से वापसी करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी! रोहित शर्मा ने यूं ही नहीं कहा- 'आजकल रिटायरमेंट एक मजाक'
रोहित शर्मा ने थोड़े दिन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में रिटायरमेंट के रिवाज पर हैरानी जताई थी और बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि संन्यास एक मजाक बन गया है।
Cricket News: भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
भारत में संन्यास का मतबल संन्यास होता है। बाकी टीमों की तरह नहीं की आज संन्यास लिया और कुछ दिनों बाद खिलाड़ी फिर से खेलता हुआ दिखाई दे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस विषय पर बात की थी और अपनी राय रखी थी। रोहित ने साफ शब्दों में कहा था कि इंटरनेशनल क्रिकेट में आजकल संन्यास एक मजाक बन गया है। रोहित ने ये बात यूं ही नहीं कही थी, क्योंकि एक दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास से वापस आने की खबर सामने आई है।
ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा संन्यास से वापसी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड (England) के दिग्गज किकेटर और टेस्ट क्रिकेट टीम (Test Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वाइट बॉल क्रिकेट (वनडे, T20) में वापसी के लिए बेताब हैं। दरअसल बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक इंटरव्यू में ये बात कही है कि अगर इंग्लैंड (England) के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने के लिए कहते हैं तो वो जरूर वापसी करेंगे।
मैकुलम की कोचिंग में वापसी करने को तैयार
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दरअसल ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) की कोचिंग में वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वो निश्चित रूप से ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) के नेतृत्व में वाइट बॉल टीम में खेलना पसंद करेंगे।
2 साल पहले लिया था संन्यास
बता दें कि 33 वर्षीय बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन 2023 में उन्होंने अपने रिटायरमेंट के फैसले पर यू-टर्न ले लिया था। जानकारी के मुताबिक जोस बटलर (Jos Buttler) के कहने पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) संन्यास तोड़ कर इंग्लैंड के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) खेलने आए थे, मगर वर्ल्ड कप में इंग्लैंड (England) का बुरा हश्र हुआ था। इसके बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा था कि अब वो दोबारा संन्यास से वापस नहीं आएंगे, लेकिन एक बार फिर स्टोक्स (Stokes) ने संन्यास से पलटने के बारे में सोच रहे हैं। कहा जा रहा है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलना चाहते हैं, जिसके लिए वो अपना वनडे संन्यास तोड़ सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ECB लेगा फैसला?
आपको ये भी बता दें कि पिछले कुछ समय से ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) के इंग्लैंड (England) का वाइट बॉल कोच बनने की भी चर्चा चल रही है। हो सकता है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मैथ्यू मॉट को हटाकर ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) को इंग्लैंड (England) का वाइट बॉल कोच बना दे। अगर ऐसा होता है कि स्टोक्स (Stokes) की वापसी भी पक्की है, क्योंकि उन्होंने मैकुलम की कोचिंग में वाइट बॉल क्रिकेट खेलने की इच्छा खुलकर बताई है। फिलहाल मैकुलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच हैं और उनकी कोचिंग में इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इंग्लैंड ने टेस्ट में भी आक्रामक शैली अपनाई है, जिसे 'बैजबॉल' क्रिकेट नाम दिया गया है।
रिटायरमेंट पर रोहित का बयान
बता दें कि चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने रिटायरमेंट को लेकर एक बयान दिया था। रोहित (Rohit) ने संन्यास के रिवाज पर हैरानी जताई थी। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास लेने पर अपनी राय रखी थी। दरअसल रोहित (Rohit) से सवाल पूछा गया था कि इंडियंस फैंस को डर लगता होगा कि आप ICC ट्रॉफी जीत जाते हो तो आप संन्यास का ऐलान कर देते हो। इस पर रोहित (Rohit) ने कहा-
अभी जो रिटायरमेंट का सिलसिला चल रहा है वर्ल्ड क्रिकेट में, मजाक बन चुका है। कोई कभी भी संन्यास का ऐलान करता है और कभी भी आकर खेलने लगता है, हालांकि इंडिया (India) में ऐसा हुआ नहीं है, बहुत कम देखने को मिला है, लेकिन मैं बाहर देख रहा हूं, कई देशों के खिलाड़ी संन्यास का ऐलान करते हैं, लेकिन फिर आकर खेलने लगते हैं। तो रिटायरमेंट का समझ में नहीं आता है कि ये सच में रिटायर हुआ है या नहीं।
दूसरे देशों का किया जिक्र
रोहित (Rohit) ने इस बातचीत में सीधा दूसरे देशों के खिलाड़ियों का जिक्र किया। भारतीय कप्तान ने कहा-
ये मैं बाहर की बात कर रहा हूं, अपनी बात नहीं कर रहा हूं। मेरा तो अब फाइनल और क्लियर है। वो बिल्कुल ठीक समय था एक फॉर्मेट को अलविदा कहने का, जो मुझे बहुत पसंद था। मैंने इंडिया के लिए उसी फॉर्मेट से शुरुआत की थी, हालांकि 50 ओवर खेला था, उसके बाद 2007 में T20 वर्ल्ड कप खेला था, वो जीता था। ये भी जीत गया, इसलिए सोचा कि यही समय है संन्यास का।
बता दें कि रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने बारबाडोस में 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। मगर रोहित (Rohit) ने साफ कहा कि उनका माइंड क्लियर है। संन्यास का मतलब संन्यास है।
ये भी पढ़ें- IND v BAN: तो क्या रद्द कर दिया जाएगा कानपुर टेस्ट? UP सरकार ने ग्रीन पार्क स्टेडियम को बताया रिस्की
Updated 17:11 IST, September 25th 2024