Advertisement

अपडेटेड 29 June 2025 at 16:47 IST

हाय रे किस्मत! टीम इंडिया चाहेगी ऋषभ पंत अब नहीं लगाएं शतक, वजह जान आपको भी लगेगा 440 वोल्ट का झटका

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 8 शतक जड़े हैं। इनमें से 6 सेंचुरी विदेश में आई है। बदकिस्मती से भारत को इन 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
team india never won test match in overseas when Rishabh pant hits century india vs England test series
ऋषभ पंत का शतक... भारत का 'बैड लक' | Image: BCCI/AP

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने बल्ले से आग लगा दी। उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। किसी टेस्ट की दोनों इनिंग में सेंचुरी जड़ने वाले वो पहले भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज बने। हालांकि, ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी पर पानी फिर गया, क्योंकि इंग्लैंड ने ये मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एक बेहद दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आमतौर पर फैंस चाहते होंगे कि ऋषभ पंत इस सीरीज में और शतक जड़ें, लेकिन आंकड़े की कहानी कुछ और बयां करती है।

ऋषभ पंत का शतक... भारत का 'बैड लक'

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 8 शतक जड़े हैं। इनमें से 6 सेंचुरी विदेश में आई है। बदकिस्मती से भारत को इन 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पंत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों की मुश्किल पिच पर शानदार अंदाज में बैटिंग करते हुए शतक जड़ी, लेकिन टीम इंडिया ये सभी मुकाबले हार गई। ये आंकड़े देखकर फैंस यही दुआ करेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पंत अच्छी बल्लेबाजी तो करें, लेकिन 100 रन का आंकड़ा क्रॉस नहीं करें।

ऋषभ पंत का ये रिकॉर्ड भले ही भारतीय फैंस को डरा रहा है, लेकिन एक सच ये भी है कि रिकॉर्ड तो होते ही हैं टूटने के लिए। सकारात्मक सोच रखने वाले फैंस चाहेंगे कि स्टार विकेट कीपर बर्मिंघम में भी शतक ठोके और साथ ही टीम इंडिया ये मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करे।

सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे

हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तो कमाल किया, लेकिन गेंदबाजी और खासकर फील्डिंग ने भारत को डूबा दिया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल सहित बाकी खिलाड़ियों ने 7 कैच टपकाए। यही वजह है कि 800 से ज्यादा रन और 5 शतक लगने के बाद भी टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया के प्रैक्टिस में जोरदार 'फाइट', कोच ने अर्शदीप के सीने पर रखा पैर तो आकाश दीप ने जो किया वो VIRAL है

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 16:47 IST