अपडेटेड 28 June 2025 at 18:50 IST

टीम इंडिया के प्रैक्टिस में जोरदार 'फाइट', कोच ने अर्शदीप के सीने पर रखा पैर तो आकाश दीप ने जो किया वो VIRAL है

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल पहले युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर WWE का दांव लगा रहे हैं। उन्होंने अर्शदीप को पटका और फिर उनके सीने पर पैर रखकर WWE के अंदाज में काउंट शुरू कर दी। हालांकि, असली मजा इसके बाद आया जब आकाश दीप ने मोर्ने मोर्कल से जबरदस्त बदला लिया।

Follow : Google News Icon  
team india bowling coach morne morkel wwe fight with arshdeep singh and akashdeep video sparks internet
प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप और आकाश ने कोच को पटका | Image: @raysportz_cric/X

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा। बर्मिंघम में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें भारतीय टीम के दो खिलाड़ी बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल को मैदान पर पटकते हुए नजर आ रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया पर दबाव तो है, लेकिन अच्छी बात ये है कि शुभमन गिल एंड कंपनी के कंधे अभी झुके नहीं हैं। बर्मिंघम में खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं और इन तैयारियों के बीच एक मजेदार घटना ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि क्रिकेट का मैदान WWE के अखाड़ा में तब्दील हो गया है।

अर्शदीप और आकाश ने कोच को पटका

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल पहले युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर WWE का दांव लगा रहे हैं। उन्होंने अर्शदीप को पटका और फिर उनके सीने पर पैर रखकर WWE के अंदाज में काउंट शुरू कर दी। हालांकि, असली मजा इसके बाद आया जब आकाश दीप ने मोर्ने मोर्कल से जबरदस्त बदला लिया।

अर्शदीप-आकाश ने मिलकर सिखाई सबक

अर्शदीप को पटखनी देने के बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल इस बात से अनजान थे कि उनके साथ आगे क्या होने वाला है। वो आराम से बैठे थे, तभी अचानक आकाश दीप और अर्शदीप सिंह ने उन्हें पीछे से पकड़ा और मैदान पर पटक दिया। इसके बाद मोर्ने मोर्कल उठे और अर्शदीप के साथ मजाकिया अंदाज में खूब फाइट की। तीनों के बीच मजेदार फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

Advertisement

दूसरे टेस्ट में खेलेंगे अर्शदीप और आकाश दीप?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जाएगा। पहला मैच हारने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम वापसी करने को बेकरार होगी। ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि दूसरे टेस्ट में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसे में बर्मिंघम में अर्शदीप सिंह टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, आकाशदीप सिंह की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: शर्मनाक हार झेल नहीं सका स्टार खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज के बीच छोड़ दी कप्तानी, अब कौन संभालेगा कमान?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 18:50 IST