अपडेटेड 28 June 2025 at 16:02 IST
शर्मनाक हार झेल नहीं सका स्टार खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज के बीच छोड़ दी कप्तानी, अब कौन संभालेगा कमान?
Najmul Hossain Shanto: कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश को एक पारी और 78 रनों से हरा दिया। करारी शिकस्त के बाद नजमुल शांतो टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे और थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये ऐलान कर दिया कि वो अब टेस्ट में कप्तानी नहीं करेंगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Najmul Shanto Steps Down as Bangladesh Test Captain: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश की टीम में हड़कंप मचा हुआ है। नजमुल हुसैन शांतो ने अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश को एक पारी और 78 रनों से हरा दिया। करारी शिकस्त के बाद नजमुल शांतो टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे और थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये ऐलान कर दिया कि वो अब टेस्ट में कप्तानी नहीं करेंगे।
मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शांतो ने स्पष्ट किया कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला भावना या निराशा से प्रेरित नहीं था, बल्कि उनका मानना है कि ये टीम के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। इससे पहले पिछले महीने उन्होंने ODI की कप्तानी से भी इस्तीफा दिया था।
नजमुल शांतो ने छोड़ी कप्तानी
नजमुल हुसैन शांतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं अब टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करना चाहता। यह व्यक्तिगत नहीं है। मैंने टीम की बेहतरी के लिए यह फैसला लिया है। मुझे लगता है कि इससे टीम को मदद मिलेगी। मैं पिछले कुछ सालों से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं। मुझे लगता है कि तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों के लिए तीन कप्तान रखना समझदारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि बोर्ड इस बारे में क्या सोचेगा, और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा। लेकिन यह मेरा निजी फैसला है। मुझे लगता है कि टीम के लिए तीन अलग-अलग कप्तानों से निपटना मुश्किल होगा।''
अब कौन संभालेगा कमान?
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल शांतो को एकदिवसीय मैचों में कप्तानी से हटा दिया था। ODI में शांतो कि जगह ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को टीम की कमान सौंपी गई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टेस्ट में किसे कप्तानी का जिम्मा देते हैं। इस रेस में भी मेहदी हसन मिराज सबसे आगे हैं, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Advertisement
श्रीलंका ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को श्रीलंका ने 1-0 से जीत लिया। गॉल में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। जबकि कोलंबो में हुए दूसरे टेस्ट को श्रीलंका ने एक पारी और 78 रन से जीत लिया। दो मैचों में 123.00 की औसत से 369 रन बनाने वाले ओपनर पथुम निसांका को 'मैन ऑफ द मैच' और सीरीज दोनों चुना गया।
इसे भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, शुभमन-गंभीर करेंगे 3 बड़े बदलाव! किसकी होगी एंट्री?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 16:02 IST