अपडेटेड 5 October 2025 at 07:12 IST

हद से ज्यादा प्लान... कहीं हो ना जाए टीम इंडिया का नुकसान! रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने की असली वजह ये तो नहीं?

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के दर्द को छोड़ दें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया अपराजित रही है। कहते हैं कि जब कोई चीज टूटी ही नहीं तो उसे जोड़ने की क्या जरूरत है?

Follow : Google News Icon  
 Team India could suffer setback due to Over planning reason behind taking Rohit sharma odi captaincy
रोहित शर्मा का क्या कसूर? कप्तानी जानें की वजह क्या है | Image: BCCI/X

Rohit Sharma Captaincy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मीडिया के सामने आए और चुने गए खिलाड़ियों का नाम बताया। फैंस को तब बड़ा झटका लगा, जब ये पता चला कि ODI टीम में रोहित शर्मा को जगह तो मिली है, लेकिन उनसे कप्तानी छीन ली गई है। टेस्ट के बाद अब शुभमन गिल को एकदिवसीय क्रिकेट में भी कप्तान बनाया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव T20I में कैप्टन बने रहेंगे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के दर्द को छोड़ दें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया अपराजित रही है। कहते हैं कि जब कोई चीज टूटी ही नहीं तो उसे जोड़ने की क्या जरूरत है? हिटमैन के मामले में भी ऐसा ही हुआ है।

रोहित शर्मा का क्या कसूर?

रोहित शर्मा के तमाम फैंस चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से एक ही सवाल का जवाब पूछना चाहते हैं। रोहित का आखिर कसूर क्या है? पिछले दो सालों में लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट (T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जिताने वाले कप्तान के साथ ऐसा क्यों किया? हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया बिना एक भी मैच हारे लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट जीती है और ऐसे रिकॉर्ड को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अगर टीम मैनेजमेंट 2027 वर्ल्ड कप की तरफ अभी से देख भी रही है तो बतौर कप्तान रोहित ने कुछ ऐसी गलती नहीं की है, जिसके कारण उनसे ये जिम्मेदारी छीनी जाए।

Image

अजीत अगरकर ने क्या वजह बताई?

शुभमन गिल को ODI कप्तान बनाने का फैसला और रोहित शर्मा को इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की वजह बताते हुए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित अगर चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं भी जीते होते तो भी यह मुश्किल फैसला था। हमें बहुत ज्यादा ODI नहीं खेलने हैं और इसलिए 2027 वर्ल्ड कप के लिए हमें अगले कप्तान को पर्याप्त समय देना होगा। रोहित शर्मा को कप्तानी में बदलाव के बारे में बता दिया गया है।

Advertisement

कहीं हो ना जाए टीम इंडिया का नुकसान?

बड़ा सवाल ये भी है कि अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले 2-3 सालों से कुछ ज्यादा गलत हुआ ही नहीं तो उन्हें बदलना ही क्यों? क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि वो 38 साल के हैं और वर्ल्ड कप 2027 में 40 के हो जाएंगे? अगर ऐसा है तो फिर चयनकर्ता उन्हें टीम में जगह क्यों दे रहे हैं? इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिटमैन एकदिवसीय क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज हैं और उनका रिकॉर्ड इसका गवाह है, लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि पिछले कुछ समय से रोहित की पहचान उनकी कप्तानी से हो रही है। उनके अंदर टीम इंडिया दमदार खेल दिखा रही थी और फैंस को वो चैंपियन वाली फीलिंग आ रही थी। ये मुश्किल फैसला लेना ही था तो वर्ल्ड कप 2027 के बाद क्यों नहीं? लंबे समय के बारे में सोचकर चयनकर्ता ने शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी दी है, लेकिन फैंस की मानें तो अगर रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं तो फिर उनसे बेहतर कप्तानी का ऑप्शन कोई और नहीं हो सकता।

खैर, ये सवाल तो उठना लाजमी है। वैसे, बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 3 वनडे और 3 T20I खेलेगी। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल

भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर

इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा से आखिर क्यों छिनी कप्तानी? मुख्य चयनकर्ता ने गिल को वनडे की कमान सौंपने के पीछे की बताई वजह

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 October 2025 at 07:12 IST