अपडेटेड 4 October 2025 at 18:13 IST

चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा से आखिर क्यों छिनी कप्तानी? मुख्य चयनकर्ता ने गिल को वनडे की कमान सौंपने के पीछे की बताई वजह

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2027 विश्व कप के लिए भारत की तैयारियों की शुरुआत का प्रतीक होगी, जिसकी संयुक्त मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे करेंगे। इस विश्व कप के नजदीक आने तक रोहित 40 वर्ष के हो जाएंगे, और उनके पुराने हमवतन विराट कोहली 38 वर्ष के हो जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
Ajit Agarkar and Rohit Sharma
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और रोहित शर्मा (फाइल फोटो) | Image: ANI/X

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की दो सीरीज खेली जानी है।

इस टीम सिलेक्शन में सबसे बड़ा परिवर्तन यह दिखा कि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से छीन गई है। हालांकि, रोहित शर्मा इस स्काड के हिस्सा हैं लेकिन कप्तान शुभमन गिल हैं। वहीं, टी20 के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। रोहित से अचानक वनडे टीम की कप्तानी जाना, लोगों और खासकर के फैंस को चौंका रहा है। वहीं, इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को वनडे की कमान सौंपने के पीछे की वजह बताई है।

...मुझे लगता है कि हमें यही फैसले लेने होंगे - अजीत अगरकर 

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा से कप्तानी की जिम्मेदारी हटाकर युवा शुभमन गिल को सौंपने का अपना फैसला तर्कसंगत रखा है, जिन्हें पहले ही टेस्ट कप्तान नियुक्त किया जा चुका है। सिर्फ आठ महीने पहले, रोहित ने दुबई में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया था। हालांकि, आज की स्थिति यह है कि इस 38 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी की विरासत से हटाने में सफलता की इस प्रसिद्ध कहानी की कोई भूमिका नहीं थी। 

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के अनुसार, अगर रोहित मार्च में यूएई से खाली हाथ भी लौटते, तब भी नए कप्तान की नियुक्ति एक चुनौतीपूर्ण फैसला होता। अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं भी जीतते, तो भी यह एक मुश्किल फैसला होता क्योंकि उन्होंने भारत के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, आपको कभी-कभी यह देखना होता है कि आगे क्या होने वाला है, एक टीम के रूप में आप कहां खड़े हैं, और अंततः यह सोचना होता है कि टीम के सर्वोत्तम हित में क्या है। चाहे अभी हो या शायद छह महीने बाद, मुझे लगता है कि हमें यही फैसले लेने होंगे।"

Advertisement


वनडे सीरीज 2027 विश्व कप के लिए भारत की तैयारियों की शुरुआत 

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2027 विश्व कप के लिए भारत की तैयारियों की शुरुआत का प्रतीक होगी, जिसकी संयुक्त मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे करेंगे। इस विश्व कप के नजदीक आने तक रोहित 40 वर्ष के हो जाएंगे, और उनके पुराने हमवतन विराट कोहली 38 वर्ष के हो जाएंगे।


हमने विराट और रोहित को 2027 विश्व कप के लिए चुना - अगरकर

उम्र के लिहाज से, इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गजों की भागीदारी पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, कई लोगों ने व्यापक रूप से अनुमान लगाया था कि रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी जोड़ी बना सकते हैं, लेकिन अगरकर ने इन अफवाहों को तुरंत खारिज कर दिया।

Advertisement

अगरकर ने कहा, "इस समय वे (विराट और रोहित) इसी प्रारूप में खेल रहे हैं। हमने उन्हें 2027 विश्व कप के लिए चुना है। मुझे नहीं लगता कि हमें आज इस बारे में बात करने की जरूरत है। जाहिर है, कप्तानी में बदलाव के साथ, आम तौर पर यही सोचा जाता है।"


कप्तानी करने का आत्मविश्वास हासिल करने का पर्याप्त मौका दिया जाए - अगरकर

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित के साथ बने रहने या इस बड़े आयोजन से दो साल पहले ही आगे बढ़ जाने के जटिल निर्णय के अलावा, अगरकर चाहते थे कि नए उत्तराधिकारी गिल को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और टेस्ट के अलावा किसी अन्य प्रारूप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए पर्याप्त समय मिले।
उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि मैंने कहा, इस समय एकदिवसीय क्रिकेट में यह मुश्किल है। क्योंकि अगर आप कोई फैसला लेने जा रहे हैं, तो आपको कोशिश करनी होगी कि इसे काफी पहले लिया जाए और दूसरे खिलाड़ी को दूसरे फॉर्मेट में कप्तानी करने का आत्मविश्वास हासिल करने का पर्याप्त मौका दिया जाए। तो, यही विचार था। लेकिन यह हमेशा मुश्किल होता है। जो व्यक्ति बहुत सफल रहा है, उसे यह फैसला लेना ही होगा।"

ये भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित शर्मा से छीनी गई वनडे की कप्तानी, 3 एक दिवसीय और 5 T20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसको मिली स्क्वाड में जगह

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 18:13 IST