sb.scorecardresearch

Published 21:33 IST, September 8th 2024

BREAKING: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान, एक सरप्राइज एंट्री; देखें पूरा SQUAD

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक सरप्राइज एंट्री हुई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Team India huddle
भारतीय टेस्ट टीम | Image: X/@BCCI

Indian Cricket: दिलीप ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेट से बड़ी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक सरप्राइज एंट्री हुई है। 

BCCI ने रविवार रात को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में एक खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री हुई है, जिसने सबको चौंका दिया है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज यश दयाल हैं। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है और वो भी टेस्ट के लिए। 26 साल के यश दयाल का अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है। उन्होंने 28 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है, लेकिन मौजूदा दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में वो बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं और इसी को देखते हुए उन्हें मौका दिया गया है। यश दयाल के अलावा तेज गेंदबाज आकाशदीप 

देश के बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में शुमार दिलीप ट्रॉफी का मौजूदा सीजन काफी अहम है, क्योंकि आगामी कुछ दिनों भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। कहा जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट और T20 सीरीज के लिए टीम का चयन 2024 दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के प्रदर्शन पर निर्भर रहेगा और कुछ हद तक ऐसा दिखा भी है। आकाशदीप और यश दयाल का टेस्ट टीम में चयन इस बात का सबूत है। 

यहां देखें 16 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

भारत-बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट और T20 सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश (Bangladesh) का भारत दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा, जब चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 27 सितंबर को कानपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा और फिर 6 अक्टूबर को ग्वालियर में 3 मैचों की T20 सीरीज शुरू होगी। दूसरा T20 9 अक्टूबर को दिल्ली, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- 'खा ले मां कसम...', बीच मैदान ऋषभ पंत और कुलदीप यादव की ये बातें सुन नहीं रुकेगी हंसी, VIDEO
 

Updated 21:50 IST, September 8th 2024