अपडेटेड 8 September 2024 at 19:40 IST
'खा ले मां कसम...', बीच मैदान ऋषभ पंत और कुलदीप यादव की ये बातें सुन नहीं रुकेगी हंसी, VIDEO
भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rishabh Pant Kuldeep Yadav Hilarious Chat: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैदान पर अपने मस्तीखोर अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मौजूदा वक्त की बात करें तो इसमें ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) का नाम भी शामिल है। पंत (Pant) को स्टंप के पीछे अपनी ऊटपटांग हरकतों के लिए जाना जाता है।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) को अक्सर वनडे और T20 मैचों में खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते देखा गया है और अब दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी वो ऐसा करते हुए दिखे हैं। दरअसल उन्होंने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ मजे लिए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
'खा ले मां कसम नहीं लेगा'
दिलीप ट्रॉफी में भारत बी के लिए खेल रहे ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) और इंडिया ए के लिए खेल कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रविवार, 7 सितंबर को मैच के दौरान मस्ती करते देखा गया। बीच मैदान पंत और कुलदीप ने ऐसी बातें की, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा, जिस पर फैंस जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं। इस दौरान पंत ने कुलदीप को ये तक कह दिया कि ‘खा ले मां कसम नहीं लेगा।’
Advertisement
दरअसल ये वाक्या तब हुआ, जब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बल्लेबाजी कर रहे थे। कुलदीप (Kuldeep) तब बैटिंग करने आए थे, जब उनकी टीम मुसीबत में थी। मैच काफी दिलचस्प था और फंसा हुआ था, लेकिन पंत और कुलदीप (Kuldeep) मस्ती में डूबे हुए थे। दोनों आपस में मजेदार बातचीत कर रहे थे। कुलदीप (Kuldeep) जब बैटिंग कर रहे थे, तब विकेटकीपिंग कर रहे पंत (Pant) ने फील्डर्स को सिंगल रोकने के लिए कहा, क्योंकि पंत को लग रहा था कि कुलदीप सिंगल लेंगे। मगर कुलदीप ने पंत से कहा कि वो सिंगल नहीं लेंगे, जिसके जवाब में पंत ने कहा-
खा ले मां कसम कि नहीं लेगा।
पंत और कुलदीप की ये हास्यस्पद बातचीत माइक स्टंप पर रिकॉर्ड हो गई और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Advertisement
दोनों खिलाड़ियों का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंत के सिंगल रोकने वाले प्लान पर कुलदीप उन्हें कह रहे हैं
क्यों परेशान हो रहा है यार?
इसके जवाब में पंत मजाक-मजाक में बोलते हैं
तो फिर आउट हो जा ना।
बता दें कि पंत (Pant) और कुलदीप (Kuldeep) लंबे समय से भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेल रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी IPL में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के टीममेट भी हैं। कुलदीप IPL में कप्तान पंत (Pant) के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 September 2024 at 19:40 IST