अपडेटेड 5 June 2024 at 20:19 IST

यशस्वी-कुलदीप OUT, पंत-हार्दिक IN; आयरलैंड के खिलाफ इंडिया ने टॉस जीतकर चुनीं गेंदबाजी, Playing 11

IND vs IRE, T20 world Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला जा रहा। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

Follow : Google News Icon  
Team India Playing XI
Team India Playing XI | Image: BCCI

IND vs IRE, T20 world Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला जा रहा है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। 

न्यूयॉर्क के नाउस स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी उसमें यशस्वी जायसवाल और स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं दी गई।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित ने कहा कि टीम इंडिया इस मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। इनमें बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। वहीं, टीम दो स्पिन ऑलराउंडर के कॉम्बिनेशन के साथ भी दिखेगी। इनमें रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल हैं।

रोहित-कोहली करेंगे पारी का आगाज

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हिस्सा नहीं हैं। यशस्वी के न खेलने से टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर एक बात क्लियर हो गई है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करेंगे।  

Advertisement

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs IRE: क्या बारिश भारत-आयरलैंड मुकाबले में बनेंगी विलेन? जानें न्यूयॉर्क के मौसम का मिजाज - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 June 2024 at 20:19 IST