अपडेटेड 23 June 2024 at 12:14 IST
सांप की तरह 'बिल' में घुसकर क्या कर रहे थे विराट कोहली? वायरल हुआ मैदान के बाहर का ये VIDEO
IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान विराट कोहली ने मैदान के बाहर कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैंस को गली क्रिकेट की याद आ गई।
- खेल समाचार
- 2 min read

Virat Kohli Viral Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह हरा दिया। इस बीच मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्टार खिलाड़ी विराट कोहली मैदान के बाहर कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसे देखकर फैंस को गली क्रिकेट की याद आ रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की और 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान किंग कोहली ने तीन आकर्षक छक्के भी जड़े। लेकिन इस कहानी में कोहली की बैटिंग नहीं बल्कि उनके चुलबुले अंदाज की बात होगी जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
मैदान के बाहर 'गुफा' में क्या रहे थे कोहली?
बांग्लादेश की बैटिंग पारी के दौरान के मजेदार दृश्य देखने को मिला। 17वें ओवर के दौरान रिशद हुसैन ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। बॉल मैदान के बाहर एक मंच के नीचे घुस गई। फिर विराट कोहली ने दिखाया अपना चुलबुला अंदाज। उन्होंने अपनी बॉडी को स्प्रिंग की तरह छोटा किया और मंच के नीचे गेंद ढूंढने चले। ऐसा लगा मानो कोई सांप किसी बिल में घुस रहा हो। उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।
भारत-बांग्लादेश मैच में क्या हुआ?
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हार्दिक पांड्या के अर्धशतक और विराट कोहली की कीमती पारी के दम पर भारत ने 20 ओवरों में 196 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 146 रन बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 50 रन से जीत लिया। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, जबकि अर्शदीप और बुमराह ने 2-2 शिकार किए।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 12:14 IST