अपडेटेड 23 June 2024 at 09:49 IST
अफगानिस्तान ने निकाली ऑस्ट्रेलिया की हेकड़ी, T20 वर्ल्ड कप में हराकर किया सबसे बड़ा उलटफेर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में बड़ा उलटफेर हो गया है। रविवार को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Afghanistan vs Australia T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में बड़ा उलटफेर हो गया है। रविवार को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही अफगान टीम ने पिछले साल 50-ओवर वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 148 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 127 रन बना सकी।
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले ग्राउंड पर खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक बार फिर बल्ले से गदर मचाया और 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रनों पर थोड़ी अंकुश जरूर लगाई, लेकिन अफगान गेंदबाजों के लिए इतने रन काफी थे।
गेंदबाजी में गुलबदीन ने किया कमाल
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने शानदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए। उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा नवीन उल हक ने भी 3 विकेट चटकाए।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 09:32 IST