अपडेटेड 1 July 2024 at 07:03 IST

'तुम्हारे बिना संभव नहीं...' विराट कोहली ने अनुष्का पर लुटाया प्यार, संन्यास के बाद इमोशनल पोस्ट

Virat Kohli Post for Anushka Sharma: टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने ने अनुष्का शर्मा के लिए इमोशनल पोस्ट किया

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli emotional post for anushka sharma
विराट कोहली ने अनुष्का के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट | Image: instagram

Virat Kohli-Anushka Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने T20I से संन्यास लेने का फैसला किया। ऐतिहासिक मोमेंट के एक दिन बाद कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पर जमकर प्यार लुटाया है। अपने इंस्टाग्राम पर पूर्व भारतीय कप्तान ने अनुष्का के लिए इमोशनल पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट अनुष्का को देते हुए फैंस का दिल जीत लिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच से पहले तक उन्होंने टूर्नामेंट में एक अर्धशतक भी नहीं जड़ा था, लेकिन उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वो हमेशा यादगार पारी खेलने के लिए तैयार रहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनने के बाद कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट किया।

'ये जीत जितनी मेरी उतनी तुम्हारी'

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए लिखा, ''माय लव! तुम्हारे बिना इनमें से कुछ भी संभव नहीं होता। आप मुझे विनम्र और जमीन से जुड़े हुए रखते हैं और आप हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहते हैं कि यह कैसा है। मैं आपके लिए इससे अधिक आभारी नहीं हो सकता। यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही आपकी भी है। धन्यवाद, और मैं आपका होने के लिए आपसे प्यार करता हूं।''

अनुष्का ने भी लुटाया था प्यार

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनके लिए भावुक पोस्ट किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''मुझे इस आदमी से प्यार है। आपको अपना घर बुलाने के लिए बहुत आभारी हूं। अब इसका जश्न मनाने के लिए मेरे लिए एक गिलास चमचमाता पानी लेकर आएं।''

Advertisement

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने एक बेहद रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। बारबाडोस में खेले गए महामुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 169 रन बना सकी। विराट कोहली को 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 

इसे भी पढ़ें: दिग्गजों के सही समय पर लिए गए संन्यास से युवाओं को मिलेगा खुद को साबित करने का पूरा मौका

Advertisement

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पहले बारबाडोस में गाड़ दिया तिरंगा, फिर चखी पिच की मिट्टी, रुला देगा ये VIDEO

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 07:03 IST