अपडेटेड 30 June 2024 at 11:02 IST
रोहित शर्मा ने पहले बारबाडोस में गाड़ दिया तिरंगा, फिर चखी पिच की मिट्टी, रुला देगा ये VIDEO
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने पहले बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़कर दिल जीता फिर पिच की मिट्टी चखकर करोड़ों भारतीयों को इमोशनल कर दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से हर कोई भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ कर रहा है। हिटमैन ने जब से कप्तानी का भार संभाला है तब से टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब रोहित की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुका है। एमएस धोनी के बाद वो ये खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में मिली शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो फैंस के दिलों को छू रहा है।
टी20 चैंपियन बनने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस के मैदान पर भारत का झंडा गाड़कर 140 करोड़ भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक और ऐसा काम किया जिसे देखने के बाद आपका दिल भी भर आएगा।
रोहित ने चखी पिच की मिट्टी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीनकर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। वर्ल्ड कप जीतने का सपना सच होते देख रोहित शर्मा की आंखें नम हो गई और वो मैदान पर काफी भावुक दिखे। इस बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाते दिखाई दे रहे हैं। जिस पिच ने भारत के 17 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म किया वहां विश्व चैंपियन बनने के बाद रोहित ने पिच की मिट्टी को चखकर बता दिया कि ये पल उनके लिए क्या मायने रखता है।
बिना मैच हारे वर्ल्ड चैंपियन बना भारत
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का दबदबा कैसा रहा इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की टीम अपराजित रही। इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने टी20 विश्व कप 2024 में कुल 9 मुकाबले खेले और 8 में जीत दर्ज की। बता दें कि एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम बिना कोई मैच हारे विजेता बनी है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: Virat Kohli: अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों... कोहली ने लिया संन्यास, नम आंखों से बोल दी दिल की बात
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 11:02 IST