अपडेटेड June 9th 2024, 13:24 IST
IND vs PAK T20 World Cup: इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को भारत का सामना पाकिस्तान से है। न्यूयॉर्क में होने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले को लेकर दुनियाभर के फैंस का जोश हाई है। बाबर आजम की टीम को पिछले मैच में बड़ा झटका लगा जब उन्हें मेजबान अमेरिका ने हरा दिया। अब जख्मी पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति है। पिछले टी20 विश्व कप की उपविजेता टीम को टूर्नामेंट से बाहर होने का डर सता रहा है, लेकिन इतिहास गवाह है कि जब भी पाकिस्तान ऐसे हालात में रहा है उन्होंने जोरदार पलटवार किया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भले ही पाकिस्तान ने अपने सफर का आगाज हार से किया है, लेकिन टीम इंडिया उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती। वैसे भी जब भारत का सामना पाकिस्तान से होता है तो जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होती। अपने पहले मैच में आयरलैंड को बुरी तरह धोने के बाद रोहित शर्मा की 'ब्लू आर्मी' पाकिस्तान से पंगा लेने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें पाक के 3 खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है, जो रोहित एंड कंपनी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सिर्फ अपने देश के नहीं बल्कि दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। अमेरिका के खिलाफ हुए मैच में बाबर ने 44 रनों की पारी खेली लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हुई। भारत के खिलाफ मुकाबले में पाक कप्तान आक्रामक रवैया अपना सकते हैं। बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 120 मैच खेले हैं और 41.08 की औसत से 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
मोहम्मद रिजवान
बाबर आजम के बाद पाकिस्तानी फैंस जिस बल्लेबाज पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं तो वो हैं मोहम्मद रिजवान। भारत के खिलाफ मैच में भी रिजवान पर सबकी नजर रहेगी। रिजवान ने अब तक 99 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 48.66 की औसत से 3212 रन बनाए हैं। अमेरिका के खिलाफ मैच में रिजवान सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, ऐसे में वो बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेकरार होंगे।
शाहीन अफरीदी
कहते हैं भारत-पाक मैच में हमेशा भारतीय बल्लेबाजों का सामना पाकिस्तानी गेंदबाजों से होता है। पाक टीम में वैसे तो कई स्टार तेज गेंदबाज हैं, लेकिन टीम इंडिया को सबसे ज्यादा डर शाहीन अफरीदी से है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं। ऐसे में अगर शाहीन दोनों को आउट कर देते हैं तो टीम इंडिया मुश्किल में फंस सकती है। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की बात करें तो शाहीन अफरीदी ने 67 मैचों में 91 विकेट चटकाए हैं।
पब्लिश्ड June 9th 2024, 13:22 IST