अपडेटेड 4 July 2024 at 21:46 IST

वानखेड़े में टीम इंडिया के साथ लाखों फैंस ने गाया 'राष्ट्रगान', रोंगटे खड़ा कर देगा ये VIDEO

वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने के साथ टीम ने फैंस का शुक्रिया किया। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने देश के झंडे को सलाम करते हुए भारत का राष्ट्र गान गाया।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma and Virat Kohli Singing National Anthem in Wankhede Stadium
Rohit Sharma and Virat Kohli Singing National Anthem in Wankhede Stadium | Image: X

National Anthem in Wankhede Stadium: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम इंडिया इस वक्त अपने फैंस से भरे वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद है। पहले टीम इंडिया का मुंबई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। उसके बाद से मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया के स्वागत के लिए मुंबई की सड़कों पर हजारों की संख्या में फैंस मौजूद दिखे।

मरीन ड्राइव के पूरे रास्ते पर फैंस ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के जोश को बढ़ाया। इसके बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची जहां फैंस उनका दोपहर 3 बजे से इंतजार कर रहे थे। वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचकर टीम इंडिया ने फैंस का अभिवादन किया।

वानखेड़े में गाया राष्ट्रगान 

टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने के साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने देश के झंडे को सलाम करते हुए भारत का राष्ट्र गान जम-गण-मन गाया। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का राष्ट्र गान गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। टीम इंडिया के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने से पहले वानखेड़े की जनता ने चक दे इंडिया गाकर टीम की विक्ट्री सेलिब्रेट की थी।

मरीन ड्राइव से शुरू हुआ विजय जुलूस वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने के साथ ही समाप्त हो गया। वानखेड़े पर भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह शुरू हो गया है। टीम के सभी सदस्य वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूद हैं और यहां भी प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद है। बीसीसीआई के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद हैं और वे टी20 विश्व कप की विजेता टीम का सम्मान करेंगे तथा 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि देंगे।

Advertisement

विजय जुलूस समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुके हैं। स्टेडियम में प्रवेश करते वक्त भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे खुशी से झूम उठे और थिरकने लगे। उनके साथ सूर्यकुमार यादव भी मौजूद थे। विजय परेड के दौरान खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए और प्रशंसकों के साथ इस जीत का जश्न मनाया। 

ये भी पढ़ें- बस कुछ पलों का इंतजार, मुंबई एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव तक... तस्वीरों में देखें टीम इंडिया का सफर | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 4 July 2024 at 21:46 IST