अपडेटेड 24 June 2024 at 19:34 IST
'नाइट क्लब जाने से T20 World Cup कप से बाहर नहीं हुई टीम', श्रीलंका के खेल मंत्री का बड़ा बयान
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का 2024 T20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन रहा, जिसके चलते उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस पर अब खेल मंत्री का बयान आया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2024: एक बार की चैंपियन श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) का 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बहुत बुरा हश्र हुआ है। टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके चलते उसे ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर श्रीलंका की काफी आलोचना हो रही है। इस बीच श्रीलंका (Sri Lanka) के खेल मंत्री हारिन फर्नांडो (Harin Fernando) का बड़ा बयान आया है। फर्नांडो ने सोमवार को एक बयान में आलोचकों से कहा कि वो साबित करके दिखाएं कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) कथित तौर पर नाइट क्लब जाने के कारण 2024 T20 वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर हो गई।
श्रीलंका ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर रहने के बाद सुपर 8 चरण में नहीं पहुंच सकी थी। टीम बांग्लादेश (Bangladesh) और साउथ अफ्रीका (South Africa) से हार गई, जबकि नेपाल (Nepal) के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। उसने एकमात्र जीत नीदरलैंड के खिलाफ दर्ज की।
फर्नांडो ने कहा-
Advertisement
मैं आलोचकों को चुनौती देता हूं कि वो इसे साबित करें। अगर वो ऐसा कर सके तो मैं पद से इस्तीफा दे दूंगा।
दरअसल ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि देर रात तक नाइट क्लब में रहने के कारण श्रीलंकाई टीम अभ्यास सत्र में देर से पहुंची थी और इस कारण वो बेहतर तैयारी नहीं कर सकी और लगातार मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। फर्नांडो नवंबर 2023 में रोशन रणसिंघे की जगह खेल मंत्री बने थे।
ये भी पढ़ें- वॉर्नर के दोस्त के तौर पर चाहता हूं कि... T20 World Cup के बीच इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की खास फरमाइश
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 24 June 2024 at 19:31 IST