अपडेटेड 24 June 2024 at 16:59 IST
वार्नर के दोस्त के तौर पर चाहता हूं कि... T20 World Cup के बीच इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की खास फरमाइश
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने T20 वर्ल्ड कप के बीच अपने जोड़ीदार डेविड वॉर्नर के लिए एक खास फरमाइश की है।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) चाहते है कि सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार डेविड वार्नर (David Warner) T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खिताब के साथ अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहें।
दरअसल वार्नर (Warner) मौजूदा T20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अभियान के खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
वॉर्नर को लेकर क्या बोले ख्वाजा?
ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने भारत के खिलाफ सुपर 8 चरण के मैच से पहले सोमवार को ‘पीटीआई-वीडियो’ को दिए इंटरव्यू में कहा-
Advertisement
एक दोस्त के तौर मैं वार्नर को शीर्ष पर पहुंचते हुए देखना पसंद करूंगा। वो सच में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। ये देखकर वाकई अच्छा लगा। वो अपने खेल का लुत्फ उठा रहे हैं और हां यह देखना (ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतना) शानदार होगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट मैच खेलने वाले ख्वाजा इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ हार के बावजूद टीम के विश्व कप अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वो 2021 के बाद दूसरी बार इस खिताब को जीतेंगे। उन्होंने कहा-
ऑस्ट्रेलिया ने अगर भारत को हरा दिया तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। मुझे लगता है कि वो इस मैच को जीतेंगे। मेरा मानना है कि उन्हें अभी सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में और सुधार आता है।
Advertisement
पाकिस्तान मूल के इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा-
हमने पिछले कई सालों में ये दिखाया कि नॉकआउट मैचों में हमरा प्रदर्शन कैसा होता है।
भारत के खिलाफ मैच पर कही बड़ी बात
उन्होंने हालांकि ये माना की भारत जैसी संपूर्ण टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा-
भारत हमेशा ही एक मुश्किल टीम रही है। उनके पास हर तरह के विकल्प है। टीम के बाद शानदार गेंदबाज और बेहतरीन स्पिनर हैं। उन्होंने हर विभाग में अपनी खामियों को दूर किया है। वो हालांकि दूसरी टीमों से बहुत आगे नहीं है। मुझे लगता है T20 क्रिकेट में कोई भी किसी को भी मात दे सकती है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सुपर 8 का बड़ा मैच होने वाला है। सेंट लूसिया में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सब कुछ दांव पर है, क्योंकि इस मैच में हार से ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म हो जाएगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 24 June 2024 at 16:53 IST