अपडेटेड 1 July 2024 at 16:56 IST

T20 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद टूटकर रोने लगे डी कॉक, फिर पंत ने जो किया; तस्वीरें जीत लेंगी दिल

हार के बाद साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अपनी बेटी को गले लगाकर रो रहे थे। उसी वक्त टीम इंडिया के ऋषभ पंत उनके पास आए और सहारा दिया।

Follow : Google News Icon  
Rishabh Pant and Quinton De Kock
Rishabh Pant and Quinton De Kock | Image: ICC

T20 World Cup: 29 जून की रात बारबाडोस में जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया तो पूरा भारत जश्न में डूब गया। लेकिन हारी टीम साउथ अफ्रीका की हालत वहीं थी आज से 7 महीने पहले टीम इंडिया की थी। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया और साउथ अफ्रीका का विश्व विजेता बनने का सपना एक बार फिर टूट गया।

टीम इंडिया इस दुख से गुजर चुकी है। पूरे वर्ल्ड कप अजेय रहते हुए जब फाइनल मुकाबले में टीम को हार मिलती है तो उस दुख की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। ठीक ऐसा ही हुआ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के साथ।

ऋषभ पंत ने जीता दिल 

हार के बाद साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अपनी बेटी को गले लगाकर रो रहे थे। उसी वक्त टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम का विनिंग सेलिब्रशेन छोड़कर उनके पास आते हैं और उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें हिम्मत देते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो भारतीय खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू थे और साउथ अफ्रीका की टीम की आंख में हार का गम।

माना जा रहा है कि यह क्विटंट डीकॉक का अंतिम विश्व कप था। क्विटंन डीकॉक ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया। अर्शदीप सिंह ने उन्हें कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया था। एक समय तो ऐसा भी आया जब लगा कि ये मैच दक्षिण अफ्रीका के फेवर में हो गया है। लेकिन हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के अविश्वनीय कैच की बदौलत भारत ने मैच में नाटकीय ढंग से वापसी की और शानदार जीत हासिल कर 11 साल से आईसीसी के सूखे को खत्म किया। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- T20 World Cup ट्रॉफी जीतकर सुकून की नींद ले रहे हैं रोहित पर वाइफ रितिका हैं दुखी, क्या है वजह? | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 16:32 IST