अपडेटेड 1 July 2024 at 16:41 IST
T20 World Cup ट्रॉफी जीतकर सुकून की नींद ले रहे हैं रोहित पर वाइफ रितिका हैं दुखी, क्या है वजह?
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी लेकिन हिटमैन के इस फैसले से उनकी वाइफ रितिका सजदेह कुछ दुखी लग रही हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सालों से टी20 वर्ल्ड कप का सूखा खत्म करते हुए खिताब जीता। इससे पहले 2007 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसू और इमोशन्स रोक नहीं पाए। वो मैदान पर ही गिर कर रोने लगे। रोहित ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। टीम इंडिया की जीत के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का ताता सा लग गया। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के लिए बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया।
फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात की और टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास लिया।
रितिका क्यों हैं दुखी?
रितिका सजदेह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित के लिए स्पेशल मैसेज लिखा। रितिका ने कहा कि ये इमोशनल जरूर रहा, लेकिन रोहित को उनका सपना विश्व कप जीतते हुए देखना भी काफी अच्छा रहा। रितिका ने कहा कि रोहित के एक फैन होने के नाते टी20I फॉर्मेट छोड़ने के फैसले से मुझे दुख हुआ। उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि भले ही रोहित ने टीम को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया हो, लेकिन इससे उनके लिए यह आसान नहीं है।
Advertisement
रितिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित की ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि रोहित मुझे पता है इस ट्रॉफी का आपके लिए क्या मतलब है। यह फॉर्मेट, यह कप, ये लोग, ये जर्नी और ट्रॉफी को पाने की पूरी प्रक्रिया जिसका आपने हमेशा सपना देखा है। मैं जानती हूं कि ये पिछले कुछ महीने आपके लिए काफी मुश्किल रहे हैं। मैं जानती हूं कि इसका आपके दिल, दिमाग और शरीर पर कितना असर पड़ा, लेकिन आपको आपका सपना पूरा करते हुए देखना अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक और प्रेरणादायक था।
इसके साथ ही रितिका ने लिखा कि आपकी वाइफ होने के नाते, आपने जो हासिल किया और इस खेल और इसे पसंद करने वाले लोगों पर आपने जो प्रभाव डाला, उससे मुझे आप पर गर्व हैं, लेकिन एक ऐसे इंसान के रूप में जो आपके खेल से प्यार करता है, मुझे ये देखकर दुख होगा कि आप इस फॉर्मेट को छोड़ रहे हैं। मैं जानती हूं कि आपने इस फैसले को लेने से पहले बहुत सोचा है कि इस टीम के लिए सबसे अच्छा क्या है, लेकिन फिर भी आपको इस फॉर्मेट से अलग होते देखना आसान नहीं होगा। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और तुम्हें अपना कहते हुए मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
Advertisement
रोहित शर्मा को रिटायरमेंट लिए हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि अब टी20 इंटरनेशनल मैच में वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जो हाल उनके फैंस का है, वही हाल उनकी पत्नी का भी है। रोहित शर्मा पिछले 3 सालों हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे। उनकी टीम पहले टेस्ट चैंपियनशिप और फिर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई थी। इससे रोहित काफी टूट गए थे, लेकिन इस ट्रॉफी को जीतने के बाद से, जो सुकून उन्हें मिला, उसे एक तस्वीर के जरिए शेयर किया है। इस तस्वीर में काफी खुश और सुकून में लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत की खुशी को बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 15:48 IST