अपडेटेड 23 June 2024 at 13:16 IST
VIDEO: इसको मारने दे ना... रोहित ने सरेआम की बांग्लादेश की बेइज्जती! कुलदीप को लगाई डांट और फिर...
रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें वो स्पिनर कुलदीप यादव से बातचीत कर रहे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 (Super-8) मुकाबलों में भी भारत का दबदबा बरकरार है। शनिवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें वो स्पिनर कुलदीप यादव से बातचीत कर रहे हैं। हिटमैन की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई जिसे सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की। चाइनामैन स्पिनर के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज बेबस दिखे और उनकी गेंद को समझने में चकमा खा गए।
बांग्लादेश की बैटिंग पारी के 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने अनुभवी शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को करारा झटका दिया। इससे पहले शाकिब ने इसी ओवर में छक्का जड़ा था। कुलदीप ने उन्हें फिर से ललचाया और बांग्लादेशी बल्लेबाज गच्चा खा गए। इसके बाद बैटिंग करने उतरे महमूदुल्लाह को कुलदीप ने गुगली डाली। गेंद स्टंप के बगल से निकली, इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित से फील्डिंग बदलने को कहा।
रोहित ने कुलदीप को क्यों डांटा?
इसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। कप्तान ने कुलदीप को फटकार लगाते हुए कहा, ''क्या कर रहा है यार? आड़ा मारने दे ना इसको। इससे पहले भी एक आड़ा मारकर आउट हुआ है। इसको भी मारने दे ना आड़ा।''
रोहित शर्मा का ये अंदाज ब्रॉडकास्टर को भी पसंद आया और उन्होंने इसे बार-बार दिखाया। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब इसके तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं।
Advertisement
भारत-बांग्लादेश मैच में क्या हुआ?
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए सुपर-8 मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हार्दिक पांड्या के अर्धशतक, विराट कोहली और ऋषभ पंत की कीमती पारी के दम पर भारत ने 20 ओवरों में 196 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 146 रन बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 50 रन से जीत लिया। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, जबकि अर्शदीप और बुमराह ने 2-2 शिकार किए।
Advertisement
सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच चुकी टीम इंडिया का अगला मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये मैच सेंट लूसिया में खेला जाएगा। रविवार को एक अन्य मुकाबले में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। अब कंगारू टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए किसी भी कीमत पर भारत को हराना होगा।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 13:16 IST