अपडेटेड 30 June 2024 at 20:30 IST

T20 world Cup ट्रॉफी जीतने के बाद कुछ ऐसी रही रोहित शर्मा की सुबह, पोस्ट शेयर कर बताया दिल का हाल

17 सालों से आंखों में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना लिए घूम रहे रोहित शर्मा की कैसी रही बारबाडोस में ट्रॉफी जीतने के बाद की पहली सुबह?

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
Rohit Sharma | Image: X

Rohit Sharma News: टीम इंडिया के रोहित शर्मा 17 सालों से आंखों में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना लिए घूम रहे थे। इंतजार लंबा रहा लेकिन बेहद शानदार रहा। आखिरकार हिटमैन शर्मा का ये सपना पूरा हुआ और 20 जून 2024 को टीम इंडिया ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

जीत के बाद से हर कोई ये जानना चाह रहा था कि जब रोहित शर्मा अपनी नींद पूरी कर सुबह आंख खोलेंगे तो उनका सबसे पहला ख्याल क्या होगा? रोहित शर्मा ने फैंस की उम्मीद को भी पूरा किया। टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद कैसी रही बारबाडोस में रोहित शर्मा की पहली सुबह?

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित की पहली सुबह 

रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ एक फोटो शेयर की जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा अभी पूरी तरह सोकर भी नहीं उठे हैं। ऐसा लग रहा है रोहित ने सबसे पहले ट्रॉफी के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा  मॉर्निंग एवरीबडी। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित अपने बेड पर हैं और उनके कमरे की लाइट भी अभी तक ऑन नहीं है।

रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा 

ये खुशी है रोहित शर्मा की जिसके लिए उन्होंने 17 साल का लंबा इंतजार किया। ये खुशी है टीम इंडिया के उस कप्तान की जिसने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रॉफी को बहुत करीब से देखकर भी खो दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही रोहित शर्मा ने अपने टी20 क्रिकेट रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अर्द्धशतक जड़े।

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन 

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों की 8 पारियों में 36.71 की औसत और 156.70 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 257 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इस सीजन में 3 अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 92 रन रहा। उन्होंने इस दौरान 24 चौके और 15 छक्के भी लगाए।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टीम इंडिया का T20 कप्तान? ये 4 हैं दावेदार, 2 तो वर्ल्ड टीम में भी नहीं | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 20:30 IST