अपडेटेड 30 June 2024 at 20:01 IST

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टीम इंडिया का T20 कप्तान? ये 4 हैं दावेदार, 2 तो वर्ल्ड टीम में भी नहीं

रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से टी20आइ के लिए कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, लिस्ट में चार नाम सबसे आगे।

Follow : Google News Icon  
t20 world cup 2024 champions
t20 world cup 2024 champions | Image: bcci

Next T20I Captain of India: टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास लिखने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल की रात इस बात की घोषणा कर दी वे अब टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेंट में नहीं खेलेंगे। यानी रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से भारतीय टीम को टी20आइ फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की जरूरत होगी।

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। ट्रॉफी जने के बाद से पहले विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया उसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा ने भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। ऐसे में टी20आइ के लिए कौन हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान आइए जानतें हैं- 

1-  हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के उपकप्तान थे। इस विश्व कप में हार्दिक ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। फाइनल में पांड्या ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। अब रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये बड़ा सवाल सामने निकलकर आ रहा है कि कौन टीम इंडिया अगला कप्तान होगा, जिसमें हार्दिक पांड्या का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है। हार्दिक को कप्तानी अच्छा अनुभव है उनकी कप्तानी ने कई टी20 सीरीज को भी जीता है। इसके अलावा आईपीएल में भी हार्दिक तीन सीजन कप्तानी कर चुके हैं।

2-  सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी रोहित के बाद टी20 टीम का कप्तान बनने को लेकर सामने निकलकर आ रहा है। सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। टी20 विश्व कप में भी सूर्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। सूर्याकुमार यादव टीम इंडिया के लिए पहले भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराया था।

Advertisement

3-  श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भले ही फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो लेकिन वे भी कप्तान के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था।

4- ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया का भविष्‍य का कप्‍तान माना जा रहा है। 2022 के अंत में रोड एक्‍सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ऐसे में वह करीब 16 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे। IPL 2024 से पहले पंत ने वापसी की। इसके बाद उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। पंत की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 2 में जीत और 2 में हार का मुंह देखना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 20:01 IST