अपडेटेड 30 June 2024 at 09:26 IST
T20 World Cup जीता भारत तो रोने लगीं रितिका, रोहित ने दी जादू की झप्पी और फिर... दिल जीत लेगा VIDEO
Rohit Sharma Hugs Wife: 17 साल का इंतजार खत्म हुआ जब टीम इंडिया ने सात रनों से टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका भावुक हो गए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma Hugs Wife: T20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन है टीम इंडिया। 29 जून को हुए महामुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को हरा दिया और चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा ने भी कप्तान रहते हुए आखिरकार अपना पहला वर्ल्ड कप जीत लिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद वह भावुक हो गए थे जिसके बाद उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने उन्हें गले से लगाया।
17 साल का इंतजार खत्म हुआ जब टीम इंडिया ने सात रनों से टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। पूरा देश इस समय जश्न मना रहा है। वहीं, हमारे खिलाड़ी इमोशनल हो गए। उनकी मेहनत रंग लाई। उनकी आंखें नम देख उनके परिवारवाले और करोड़ों देशवासी भी भावुक हो गए हैं।
इमोशनल रितिका को रोहित शर्मा ने दी झप्पी
अब सोशल मीडिया पर मैच के बाद के प्यारे मूमेंट्स काफी वायरल हो रहे हैं। एक मूमेंट कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका से जुड़ा भी है जिसमें दिख रहा है कि कैसे टीम इंडिया के जीतने के बाद उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं। रितिका तो रो ही रही थीं, उनके पति रोहित भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। ऐसे में पति-पत्नी ने एक दूसरे को संभाला और हग कर लिया जिसकी फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि रितिका कभी अपने पति और टीम इंडिया को चीयर करने का मौका नहीं गंवाती। T20 वर्ल्ड कप 2024 के लगभग हर मैच में उन्हें स्टैंड में बैठकर अपनी टीम को सपोर्ट करते देखा गया है। जब साउथ अफ्रीका को धूल चटाते हुए टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई तो वह काफी इमोशनल हो गई थीं।
Advertisement
रोहित शर्मा ने लिया T20I से रिटायरमेंट
कल रात भले ही टीम इंडिया के जीतने पर पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया हो लेकिन इस बीच, फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर भी सामने आई। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। जैसे ही कल दोनों खिलाड़ियों ने ये ऐलान किया, उनके फैंस रो पड़े। बता दें कि 37 साल के रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 159 टी20 मुकाबले खेले हैं।
ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाकर भारतीय खिलाड़ियों की आंखें हुईं नम, कोहली की बेटी को सताई इस बात की चिंता
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 09:26 IST