अपडेटेड 30 June 2024 at 07:41 IST

वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाकर भारतीय खिलाड़ियों की आंखें हुईं नम, कोहली की बेटी को सताई इस बात की चिंता

Anushka Sharma on Team India Victory: विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की जीत पर एक शानदार पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
anushka sharma on team india victory
टीम इंडिया की जीत पर अनुष्का शर्मा | Image: instagram

Anushka Sharma on Team India Victory: टीम इंडिया ने कर दिखाया। T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत ने जीत ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने ट्रॉफी जीतने के साथ साथ करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया है। अब विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की जीत पर एक शानदार पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है।

ये वर्ल्ड कप विराट कोहली और रोहित शर्मा का आखिरी T20 वर्ल्ड कप था। दोनों ने कल टूर्नामेंट जीतने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है जिसे सुन दुनियाभर से उनके फैन्स की आंखें नम हो गई हैं। इस बीच, किंग कोहली की पत्नी ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है।

अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की जीत पर ऐसे जताई खुशी

अनुष्का कल रात से ही लगातार सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने अपने पति की एक फोटो डाली है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “और मुझे इस आदमी से प्यार है। आपको अपना घर बुलाने में प्राउड फील होता है। जाओ अब मेरे लिये स्पार्कलिंग वाटर का एक ग्लास पिओ और सेलिब्रेट करो”।

इससे पहले अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट करते हुए एक पोस्ट किया था और जश्न मनाते खिलाड़ियों और दर्शको की कई सारी तस्वीरें शेयर की थी।

Advertisement

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता ये थी कि क्या सभी खिलाड़ियों के पास उन्हें गले लगाने के लिए कोई था जब उसने प्लेयर्स को टीवी पर रोते हुए देखा। हां माय डार्लिंग, खिलाड़ियों को करोड़ों लोगों ने गले लगाया। क्या शानदार जीत थी और क्या लेजेंडरी अचीवमेंट है। चैम्पियंस। मुबारक हो”।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे किंग कोहली

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। मैच के पहले ओवर में ही उन्होंने तीन शानदार चौके लगाकर ऐलान कर दिया कि आज वो कुछ बड़ा करने वाले हैं। हालांकि, इसके बाद उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव आउट हो गए और फिर कोहली ने सारा दारोमदार अपने कंधों पर लिया। मैच जीतने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को कॉल किया और फिर उनकी आंखें नम हो गई।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप जीत कोहली ने अनुष्का को किया कॉल, फूट-फूटकर लगे रोने फिर अकाय ने ऐसे बदला मूड, VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 07:41 IST