अपडेटेड 6 June 2024 at 09:58 IST
रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव! आयरलैंड के खिलाफ मैच में हासिल की 5 बड़ी उपलब्धि
India vs Ireland: भारत-आयरलैंड मैच में जहां दोनों टीमों के बल्लेबाज मुश्किल पिच पर संघर्ष करते नजर आए, वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs IRE T20 World Cup 2024: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जीत के साथ किया है। ग्रुप-ए के मुकाबले में टीम इंडिया ने बुधवार को आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर अपने सफर की शुरुआत की। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रचा। आईपीएल 2024 में हिटमैन का बल्ला ज्यादा नहीं बोला था, लेकिन फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि वर्ल्ड कप शुरू होते ही रोहित पुराने रंग में लौट आए हैं।
भारत-आयरलैंड मैच में जहां दोनों टीमों के बल्लेबाज मुश्किल पिच पर संघर्ष करते नजर आए, वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। 52 रन की पारी के दौरान रोहित ने एक ऐसा कीर्तिमान हासिल किया जिसके आसपास भी पहुंचना किसी युवा बल्लेबाज का सपना होगा।
रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे
आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने तीन शानदार छक्के जड़े। इसके साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 सिक्स मारने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। हिटमैन ने 499 पारियों में ये खास कारनामा किया। इस मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 551 इनिंग में 553 छक्के जड़े थे। गेल अब संन्यास ले चुके हैं और इस लिहाज से रोहित का ये रिकॉर्ड बिल्कुल सेफ है। वर्तमान में कोई खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है और ऐसा लगता है कि फ्यूचर में भी इसे तोड़ पाना आसान नहीं होगा।
T20I में 4 हजार रन पूरे
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने नाम कई बड़ी उपलब्धि हासिल की। वो अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम ने ये कारनामा किया था। इसके अलावा हिटमैन टी20 विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ये मुकाम हासिल कर चुके हैं। रोहित शर्मा के लिए ये मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने भारत के लिए 300वीं अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल की।
भारत-आयरलैंड मैच में क्या हुआ?
Advertisement
मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बॉलरों के लिए मददगार पिच पर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने कहर बरपाया और इंडियन पेसर्स के सामने आयरलैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। उन्होंने जैसे-तैसे 96 रन बनाए जिसे भारत ने 2 विकेट खोकर 12.2 ओवरों में चेज कर लिया। 3 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले स्टार भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया का अगला मैच 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में T20 World Cup के पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 June 2024 at 07:18 IST