अपडेटेड 27 June 2024 at 14:05 IST

'मुझे चिंता इस बात की है…' T20 World Cup सेमीफाइनल से पहले किस बात को लेकर परेशान रोहित शर्मा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एक बात को लेकर परेशान और उन्होंने सबके सामने चिंता जताई है।

Follow : Google News Icon  
'मुझे चिंता इस बात की है…' T20 World Cup सेमीफाइनल से पहले किस बात को लेकर परेशान रोहित शर्मा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल से पहले किस बात को लेकर चिंतित? | Image: ICC

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का आज सबसे बड़ा इम्तिहान होने वाला है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) आज बुधवार को 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का सेमीफाइनल (Semifinal) खेलने वाली है, जिसमें उसे गत चैंपियन इंग्लैंड (England) से भिड़ना है। 

मौजूदा T20 World Cup का पहला सेमीफाइनल हो गया है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बुरी तरह हराकर फाइनल में एंट्री मारी है। साउथ अफ्रीकी टीम करीब 3 दशक के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। अब पूरी दुनिया की नजरें दूसरे सेमीफाइनल पर हैं, जो भारत और इंग्लैंड के बीच होना है। गयाना में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे मैच शुरू होने का समय है, लेकिन ऐसा होना संभव नहीं लग रहा है, क्योंकि गयाना में मौसम बहुत खराब है। रुक-रुक बारिश हो रही है और मैच के वक्त बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मैच के डिले होने, यहां तक कि रद्द होने के भी आसार हैं।

सेमीफाइनल से पहले रोहित क्यों चिंतित? 

हमेशा की तरह भारतीय कप्तान ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया को संबोधित किया। मंगलवार को हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कई मुद्दों पर बात की। बारिश, पिच और कई चीजों को लेकर रोहित से सवाल पूछे गए और इस दौरान रोहित एक बात को लेकर चिंतित नजर आए। उनकी परेशानी का कारण क्या है, आइए आपको भी बताते हैं। रोहित से जब सेमीफाइनल के वेन्यू और यहां बारिश की संभावना और रिजर्व डे न होने के बारे में पूछा गया तो रोहित ने कहा-

Advertisement

मैं इसे एक लाभ (एडवांटेज) के रूप में नहीं देखता, इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने इस वेन्यू पर क्रिकेट खेला होगा। मौसम से संबंधित स्थितियां किसी के हाथ में नहीं हैं। सिर्फ एक चीज जिसको लेकर मुझे चिंता है। वो ये है कि अगर मैच देर से होता है, तो हम चार्टर फ्लाइट लेने से चूक सकते हैं, लेकिन खैर ये ICC और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का सिरदर्द है। हमारा ध्यान मैच जीतने पर होगा। 

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच इस सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। बारिश के अनुमान को देखते हुए मैच के लिए कुल 7 घंटे 20 मिनट दिए गए हैं। अगर इस दौरान मैच नहीं हो पाता है तो मैच रद्द हो जाएगा और भारत फाइनल में प्रवेश कर लेगा, क्योंकि वो सुपर 8 में नंबर-1 पर रहकर सेमीफाइनल में आया था। 2024 T20 वर्ल्ड् कप का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- भारत को सेमीफाइनल खेले बिना मिलेगा T20 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट, क्या है वजह? जानिए पूरा समीकरण

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 13:57 IST